बहू ने प्रेमी संग मिलकर ससुर को मार डाला
बस्ती। {वासुदेव यादव }बहू को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखने के कारण बुजुर्ग रामसूरत को मौत के घाट उतार दिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। इस दुस्साहसिक वारदात कां अंजाम देने वाला कोई और नही बहू और उसका प्रेमी निकला। पत्रकार वार्ता के दौरान हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुये एसपी कृपाशंकर ने बताया कि के प्रेम संबंधों की जानकारी होने पर उसने प्रेमी संग मिलकर ससुर को मौत के घाट उतारा था। प्रेमी राणा और प्रेमिका मीरा को पुलिस ने पॉलिटेक्निक के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हत्त्या में प्रयोग हुयी चाकू और मोबाइल भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। एसपी के मुताबिक मृतक रामसूरत के लड़के रमेश ने बताया कि उसकी पत्नी मीरा के राणा के साथ अवैध संबंध थे। पिता को इसकी जानकारी हो गयी थी।
उन्होने दोनो को बुलाकर बुरा भला भी कहा था। उसे रास्ते से हटाने के लिये दोनो ने मिलकर हत्या कर दी और लाश को बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बड़ेरिया गंाव के सिवान में फेंक दिया। राणा गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र भेउसा का रहने वाला है। रमेश ने उसे दूर का रिश्तेदार बताया। बड़ेरिया गांव के खणेन्द्र सिंह ने पुलिस को 24 जून को बताया कि उनके खेत में एक बुजुर्ग की लाश पड़ी है। सूचना पर हरकत में आयी पुलिस को शव की शिनाख्त कराने में कामयाबी मिली जिसमें ज्ञात हुआ कि रामसूरत संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के साखी गांव का निवासी है।
पुलिस ने हत्त्या में प्रयोग हुयी चाकू और मोबाइल भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। एसपी के मुताबिक मृतक रामसूरत के लड़के रमेश ने बताया कि उसकी पत्नी मीरा के राणा के साथ अवैध संबंध थे। पिता को इसकी जानकारी हो गयी थी।
उन्होने दोनो को बुलाकर बुरा भला भी कहा था। उसे रास्ते से हटाने के लिये दोनो ने मिलकर हत्या कर दी और लाश को बस्ती के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बड़ेरिया गंाव के सिवान में फेंक दिया। राणा गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र भेउसा का रहने वाला है। रमेश ने उसे दूर का रिश्तेदार बताया। बड़ेरिया गांव के खणेन्द्र सिंह ने पुलिस को 24 जून को बताया कि उनके खेत में एक बुजुर्ग की लाश पड़ी है। सूचना पर हरकत में आयी पुलिस को शव की शिनाख्त कराने में कामयाबी मिली जिसमें ज्ञात हुआ कि रामसूरत संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के साखी गांव का निवासी है।
Next Story