Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अश्लील चित्र भेजकर परेशान करने वाला जेल गया

बस्ती: { वासुदेव यादव}अश्लील चित्र भेजकर महिला व परिजनों को ब्लैकमेल करने वाला युवक उसका सगा भाई निकला। मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के जयपुरवा निवासी सुधाकर चैधरी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जीआईसी के निकट स्थित एक व्यापारी ने पूर्व में डीआईजी लक्ष्मीनारायण को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी। डीआईजी के आदेश पर हरकत में आयी कोतवाली पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, आरोपी बेहद करीबी निकला। फिलहाल साइबर एक्ट 66ए तथा धारा 386 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाल डीके श्रीवास्तव के अनुसार आरोपी जिस महिला का अश्लील चित्र उसके घर भेजता था वो कोई गैर नही उसकी सगी बहन थी।

आपको बता दें पुलिस उसे जब पकड़कर ले गयी तो परिजनों के होश उड़ गये। किसी को यकीन नही हो रहा था कि सुधाकर ही आरोपी है। पुलिस ने पांच दिनों तक उसे कोतवाली में बैठाये रखा, गहन पूछताछ की। मीडिया दस्तक को आरोपी ने स्वयं बताया कि अश्लील फोटो कूटरचना कर तैयार करवाता था। भानपुर के एक स्टूडियों में फोटो प्रिण्ट करवाते थे।

अब सुधाकर को जेल भेजने के बाद पुलिस फोटो स्टूडियों के सचालक के खिलाफ भी कार्यवाही कर सकती है। इतना ही नही सुधाकर से यह पूछने पर कि सगी बहन के साथ ऐसी हरकत करने में तुम्हे शर्म नही आयी, उसने अपने जीजा पर बेहद भद्दा आरोप मढ़ दिया। सुधाकर की माने तो उसके जीजा की उसकी पत्नी पर गंदी नजर थी। यह बात उसने बहन को बताया था, यही कारण था कि उनका मेरे घर आना रोक दिया गया था। ऐसा करने के पीछे उसका उद्देश्य जीजा को मानसिक रूप से परेशान करना था जिससे वे उसके घर न आये और पत्नी उनकी बुरी नजर से बच जाये।
Next Story
Share it