मुलायम सिंह के कहने पर हुआ था विलय, सपा ने धोखा दिया: अफजाल
गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और कौमी एकता दल के कद्दावर नेता ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश के आगे झुक गए.
लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कौमी एकता दल के विधायक और मुख़्तार के भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि नेताजी के कहने पर ही पार्टी में विलय हुआ था. अम्बिका चौधरी और बलराम यादव ने विलय में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों ने ही 11 जून को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कराई थी.
अफजाल ने कहा कि उनके साथ समाजवादी पार्टी ने धोखा दिया है. मुलायम सिंह ने साम्प्रदायीक ताकतों को रोकने की बात कही थी, लेकिन पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जिद आगे झुक गए. हालांकि, अफजाल ने शिवपाल की तारीफ़ करते हुए कहा कि मुलायम उनके लिए भगवान हैं.
यूपी में कानून-व्यवस्था ख़राब
अफजाल ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यहां जंगलराज है. प्रदेश में सपा और बीजेपी मिलकर दंगे करवाना चाहती है. इतना ही नहीं, प्रदेश की जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा. सारा पैसा सैफई में खर्च हो रहा है.
कांग्रेस के कमजोर होने की वजह से बीजेपी जीती
अफजाल ने कहा कि कांग्रेस के कमजोर होने की वजह से बीजेपी की जीत हुई. बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में बीजेपी को हार मिली. बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों से नहीं जीत पा रही है लेकिन बिहार में मुलायम ने अकेले चुनाव लड़कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की.
लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कौमी एकता दल के विधायक और मुख़्तार के भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि नेताजी के कहने पर ही पार्टी में विलय हुआ था. अम्बिका चौधरी और बलराम यादव ने विलय में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों ने ही 11 जून को मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कराई थी.
अफजाल ने कहा कि उनके साथ समाजवादी पार्टी ने धोखा दिया है. मुलायम सिंह ने साम्प्रदायीक ताकतों को रोकने की बात कही थी, लेकिन पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में वे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जिद आगे झुक गए. हालांकि, अफजाल ने शिवपाल की तारीफ़ करते हुए कहा कि मुलायम उनके लिए भगवान हैं.
यूपी में कानून-व्यवस्था ख़राब
अफजाल ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यहां जंगलराज है. प्रदेश में सपा और बीजेपी मिलकर दंगे करवाना चाहती है. इतना ही नहीं, प्रदेश की जनता के पैसों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा. सारा पैसा सैफई में खर्च हो रहा है.
कांग्रेस के कमजोर होने की वजह से बीजेपी जीती
अफजाल ने कहा कि कांग्रेस के कमजोर होने की वजह से बीजेपी की जीत हुई. बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में बीजेपी को हार मिली. बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों से नहीं जीत पा रही है लेकिन बिहार में मुलायम ने अकेले चुनाव लड़कर बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश की.
Next Story