Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > तेरे जैसे दरोगा ऑफिस के बाहर खड़े रहते हैं, चालान काटा तो ................
तेरे जैसे दरोगा ऑफिस के बाहर खड़े रहते हैं, चालान काटा तो ................
लखनऊ : कार का चालान काटा तो घर देने आना पड़ेगा, माफी भी मांगनी पड़ेगी। अभी मुझे जानते नहीं हो, चीफ सेक्रेट्री ऑफिस में कार्यरत हूं। तेरे जैसे कई ट्रैफिक दरोगा वहां बाहर खड़े रहते हैं।
यह नजारा सोमवार सुबह बाराबिरवां चौराहे पर देखने को मिला। ट्रैफिक दरोगा ने लाइसेंस जब्त कर चालान कर दिया। हालांकि, वह चालान चिट पर हस्ताक्षर किए ही भाग निकला।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बाराबिरवां चौराहे पर तैनात ट्रैफिक दरोगा सतीश सुबह करीब 11:30 मिनट पर ड्यूटी में मुस्तैद थे तभी बदनाम लड्डू की तरफ से रॉन्ग साइड से कार सवार लेकर घुस आया।
इससे सामने से चल रहा ट्रैफिक फंस गया। ट्रैफिक दरोगा ने किसी तरह कार को हटाकर ट्रैफिक संचालन शुरू कराया। ट्रैफिक दरोगा सतीश ने कार मालिक का लाइसेंस ले लिया।
यह देख कार सवार दरोगा धमकाने लगा और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। ट्रैफिक दरोगा ने उसकी एक न सुनी। लाइसेंस जब्त करके चालान किया।
ट्रैफिक दरोगा ने बताया कि लाइसेंस डॉ. सुधीर कुमार निवासी साउथ सिटी पीजीआई का है। ट्रैफिक दरोगा ने मामले की जानकारी अफसरों को दी है।
यह नजारा सोमवार सुबह बाराबिरवां चौराहे पर देखने को मिला। ट्रैफिक दरोगा ने लाइसेंस जब्त कर चालान कर दिया। हालांकि, वह चालान चिट पर हस्ताक्षर किए ही भाग निकला।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, बाराबिरवां चौराहे पर तैनात ट्रैफिक दरोगा सतीश सुबह करीब 11:30 मिनट पर ड्यूटी में मुस्तैद थे तभी बदनाम लड्डू की तरफ से रॉन्ग साइड से कार सवार लेकर घुस आया।
लाइसेंस जब्त कर किया चालान
इससे सामने से चल रहा ट्रैफिक फंस गया। ट्रैफिक दरोगा ने किसी तरह कार को हटाकर ट्रैफिक संचालन शुरू कराया। ट्रैफिक दरोगा सतीश ने कार मालिक का लाइसेंस ले लिया।
यह देख कार सवार दरोगा धमकाने लगा और वर्दी उतरवाने की धमकी दी। ट्रैफिक दरोगा ने उसकी एक न सुनी। लाइसेंस जब्त करके चालान किया।
ट्रैफिक दरोगा ने बताया कि लाइसेंस डॉ. सुधीर कुमार निवासी साउथ सिटी पीजीआई का है। ट्रैफिक दरोगा ने मामले की जानकारी अफसरों को दी है।
Next Story