Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CM ने शहीद के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की मदद का किया एलान

लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीते दिनों जम्मू एवं कश्मीर में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

अखिलेश ने पंपोर आतंकवादी घटना में शहीद हुए प्रदेश के जवानों के परिजनों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवानों का संघर्ष सराहनीय है। देश उनकी शहादत को सलाम करता है।

गौरतलब है कि 25 जून को जम्मू व कश्मीर के पम्पोर में सीआरपीएफ के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस घटना में आतंकवादियों का सामना करते समय आठ जवान शहीद हो गए थे, जिनमें उन्नाव के कैलाश कुमार यादव, जौनपुर के संजय कुमार, फिरोजाबाद के वीर सिंह, मेरठ के सतीश चन्द्र तथा इलाहाबाद के राजेश कुमार शामिल हैं।
Next Story
Share it