शिवपाल के लिए मुलायम भगवान हैं-अफजाल अंसारी
लखनऊ-कौमी एकता दल ने सपा पर किया पलटवार...यूपी में जनता के पैसे की लूट है,सारा पैसा सैफई में खर्च किया जा रहा राज्यसभा चुनाव में हमारा इस्तेमाल किया गया,यूपी में कानून-व्यवस्था बेहद खराब
कांग्रेस के हारने से बीजेपी को सफलता मिली,क्षेत्रीय दलों से बीजेपी नहीं जीत पाई बिहार,तमिलनाडु, बंगाल, दिल्ली में बीजेपी हारी,सपा और भाजपा आपस में मिले हुए हैं साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की SP और BJP की साजिश,
माफिया के भाई का दावा यूपी में कानून-व्यवस्था खराब
अम्बिका और बलराम ने कराया था विलय,11 जून को मुलायम सिंह से मुलाकात कराई गई नेता जी ने कहा हम बिछड़ गए थे फिर एक हो जाए,नेताजी ने साम्प्रदायिक शक्तियों को रोकने के लिए कहा था मुलायम के कहने पर हुआ था विलय ,समाजवादी पार्टी ने धोखा दिया,यादव सिंह प्रकरण में भी मुलायम झुके थे बिहार में सपा ने बीजेपी को फायदा पहुंचाया,
मुख्तार अंसारी की छवि खराब की जा रही
अफजाल अंसारी ने शिवपाल यादव की तारीफ की-सपा में शिवपाल, मुलायम की कद्र नहीं,शिवपाल के लिए मुलायम भगवान हैं
Next Story