हम चीन से आंख में आंख डालकर बात कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में एक निजी चैनल टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में एनएसजी, रघुराम राजन, चीन और पाकिस्तान समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की। एनएसजी के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, 'हम चीन के साथ आंख से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं। हम डंके की चोट पर भारत के हितों की बात करते हैं।'
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से राजन पर लगाए गए आरोपों के बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'राजन किसी से कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं।' स्वामी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'कोई भी सिस्टम से ऊपर नहीं है।
पब्लिसिटी के लिए दिए गए बयानों को कभी सही नहीं ठहराया जा सकता है। फिर चाहे मेरी पार्टी की बात हो या नहीं, इस प्रकार की बातों को सही नहीं ठहराया जा सकता है। लोगों को जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करना चाहिए। अगर कोई खुद को सिस्टम से ऊपर समझता है तो वह गलत है।'
पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान राजन की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उनके साथ मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। जो कार्य उन्होंने किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। वह किसी से कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं। वह देश से प्रेम करते हैं। वह जहां भी कार्य करेंगे, देश के लिए करेंगे।'
पीएम मोदी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वह हर चीज को पाकिस्तान के संदर्भ में देखना बंद करे। उन्होंने कहा, 'मैं खासकर के मीडिया से आग्रह करूंगा कि हर चीज को पाकिस्तान के संदर्भ में देखना बंद करें। हम स्वतंत्र देश हैं, हमारी नीतियां हैं। हमारे हितों में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।'
इस्लामाबाद के साथ बातचीत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम ने कहा- 'पाकिस्तान के साथ लक्ष्मण रेखा का फैसला सरकारों के साथ बदलता रहेगा, इसलिए भारत को हर पल सतर्क रहना होगा।'
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से राजन पर लगाए गए आरोपों के बारे में पीएम मोदी ने कहा, 'राजन किसी से कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं।' स्वामी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'कोई भी सिस्टम से ऊपर नहीं है।
पब्लिसिटी के लिए दिए गए बयानों को कभी सही नहीं ठहराया जा सकता है। फिर चाहे मेरी पार्टी की बात हो या नहीं, इस प्रकार की बातों को सही नहीं ठहराया जा सकता है। लोगों को जिम्मेदारी के साथ बर्ताव करना चाहिए। अगर कोई खुद को सिस्टम से ऊपर समझता है तो वह गलत है।'
पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान राजन की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, 'उनके साथ मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा। जो कार्य उन्होंने किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। वह किसी से कम राष्ट्रभक्त नहीं हैं। वह देश से प्रेम करते हैं। वह जहां भी कार्य करेंगे, देश के लिए करेंगे।'
पीएम मोदी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वह हर चीज को पाकिस्तान के संदर्भ में देखना बंद करे। उन्होंने कहा, 'मैं खासकर के मीडिया से आग्रह करूंगा कि हर चीज को पाकिस्तान के संदर्भ में देखना बंद करें। हम स्वतंत्र देश हैं, हमारी नीतियां हैं। हमारे हितों में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।'
इस्लामाबाद के साथ बातचीत के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में पीएम ने कहा- 'पाकिस्तान के साथ लक्ष्मण रेखा का फैसला सरकारों के साथ बदलता रहेगा, इसलिए भारत को हर पल सतर्क रहना होगा।'
उन्होंने कहा, 'मेरे देश के जवानों को पूरी छूट है। वे जिस भाषा में जवाब देना है, देते रहते हैं और देते रहेंगे। आतंकवादियों पर दबाव बढ़ा है, इस निराशा के कारण वे लगातार हमले कर रहे हैं और हमारे जवान उनका कड़ा मुकाबला कर रहे हैं।'
विलफुल डिफॉल्टरर्स के सवाल पर मोदी ने कहा, 'देश की जनता को पूरा भरोसा है कि ये करेगा तो मोदी करेगा। मैं इसको मौका समझता हूं।'
विलफुल डिफॉल्टरर्स के सवाल पर मोदी ने कहा, 'देश की जनता को पूरा भरोसा है कि ये करेगा तो मोदी करेगा। मैं इसको मौका समझता हूं।'
मोदी से सवाल किया गया कि सरकार विपक्ष के निशाने पर क्यों है, तो उन्होंने कहा- 'दुख की बात ये है कि चर्चा से कोई भाग जाए, ये लोकतंत्र के लिए चिंता का विषय है। काम हो न हो, वो कल हो जाएगा। संसद चर्चा के लिए है। अपना तर्क देने के लिए। अपने विरोधों का तर्क देने के लिए। इसको बचाने की जिम्मेदारी हर लोकतंत्र प्रेमी की है।
जहां तक सरकार का सवाल है, हर मुद्दे पर हमने लोगों से बात करने की कोशिश की है। सरकार के जो प्रमुख लोग हैं, वो लगे रहते हैं। गति बढ़ी भी है।'
Next Story