Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दलित युवती को हैंडपंप छूने पर जमकर हुई पिटाई

झांसी के लोहारी गांव में पानी भरने गयी एक दलित युवती को हैंडपंप छूने पर उसकी जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. वहीं लड़की को बचाने आए उसके भाई को भी दबंगों ने पीटकर सिर फोड़ दिया.

वहीं जब दलित लड़की अपनी गुहार लेकर थाने गया तो उसे वहां से भगा दिया गया. मामला प्रकाश में आने के बाद शहर के एसपी सिटी दिनेश कुमार ने एसओ को जमकर फटकार लगाई. एसपी सिटी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सकरार के लोहारी गांव में मिश्रित आबादी है. यहां बाल्मीकि जाति के दलित भी रहते हैं. दलित युवती पुष्पा घर से कुछ दूरी पर लगे हैंडपंप से पानी भरने गयी थी. पीड़ित युवती ने बताया कि जैसे ही उसने हैंडपंप छूआ था . उसकी दौरान यहां ठाकुर जाति के कुछ लोग आ गये. उन्होंने हैंडपंप छूने पर उसे गालियां देनी शुरू कर दी.

यहां पहुंचे युवती के भाई मिथुन ने विरोध किया तो इस पर लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. कई लोगों ने इकठ्ठा होकर जमकर पीटा. इससे मिथुन का सिर फूट गया. युवती के पिता अशोक बाल्मीकि ने बताया कि उन्हें हैंडपंप छूने को लेकर अक्सर गालियां दी जाती हैं.
Next Story
Share it