Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमित शाह ने किया सपा सरकार पर हमला कहा- यूपी में साढ़े तीन CM

अवध प्रांंत के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को बाराबंकी पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां साढ़े तीन सीएम हैं हर प्रदेश में एक सीएम होता है लेकिन यहां दो चाचा बराबर एक, मुलायम सिंह, अखिलेश और आधा आजम खान.

उन्होंने कहा कि दो साल में एक भी भष्‍टाचार का आरोप बीजेपी पर नहीं लगा है. शाह ने कहा कि यूपी को सपा और बसपा ने लूटने का काम किया है. एक समय इन्होंने मनमोहन सरकार को समर्थन किया था. केंद्र की योजनाओं को यूपी में लागू नहीं किया जाता. इसलिए यहां का विकास नहीं होता है. यहीं वजह है कि यहां रोजगार की समस्या है. क्योकि बिजली, पानी की समस्या से यूपी के लोग जूझ रहें है.

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इतनी योजना शुरू की है कि अगर बताऊंं तो आप सब सुनते-सुनते थक जाएंगे.वहीं मोदी जी की योजनाओं को बीच की सरकार हथिया लेती है. वो सरकार जब तक नहीं बदलेगी यूपी का विकास नहीं होगा. सपा सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि विकास चाहते हैं तो समाजवादी को उखाड़कर बीजेपी लाओ.

बीजेपी की शंखनाद रैली में क्या बोले अमित शाह :

2014 में देश में जो बड़ा परिवर्तन हुआ उसका कारण यूपी है.

नरेंद्र मोदी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ आई है.

अवध की भूमि पूरे देश में पूज्यनीय है.

सरकार की नींद उड़ जाए, ऐसा नारा लगाएं.

राम राज्य की कल्पना अवध से पैदा हुई.

दो साल में मोदी सरकार ने परिवर्तन लाया.

मनमोहन सरकार को सपा-बसपा ने समर्थन किया था.

यूपी को सपा और बसपा ने लूटा है.

एक समय कांग्रेस-सपा-बसपा मिले हुए थे.

फसल बीमा योजना नीचे तक नहीं पहुंची.

केंद्र की योजनाओं से जनता को फायदा हो रहा है.

उत्तर प्रदेश में गरीबी दूर क्यों नहीं हुई.

केंद्र की योजनाएं यूपी में लागू करने नहीं देते.

जब तक यूपी का विकास नहीं होता, देश का विकास नहीं हो सकता.

यूपी का विकास करना है तो उखाड़ कर फेंक दीजिए, सपा की सरकार को.

वहीं अवध क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं के इस सम्मेलन को सफल और यादगार बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने पूरी ताकत झोंक दी थी.
Next Story
Share it