रामगोपाल यादव की पुस्तक "संसद में मेरी बात " का लोकार्पण
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव का जन्मदिन 29 जून को है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से तमाम कार्यकर्त्ता जमा हो रहे है , लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ में "संसद में मेरी बात " नामक पुस्तक का लोकार्पण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यछ श्री मुलायम सिंह यादव के हाथो होना है
रामगोपाल यादव ने भौतिकी और रानजीतिक विज्ञान दोनों ही विषयों में स्तानकोत्तर की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने आगरा से पीएचडी की।
1969 से 1974 तक यादव ईटावा के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में व्याख्याता रहे, इसके बाद 1974 से 1994 तक ईटावा के ही चौधरी चरण डिग्री कॉलेज के प्रधानाध्यापक रहे।
1992 में पहली बार वह राज्यसभा चुनाव में निर्वाचित हुए तथा विज्ञान और तकनीकी एवं पर्यावरण एवं वन समिति के सदस्य रहे। इसके बाद 1998 के राज्यसभा चुनाव में वे दोबारा निर्वाचित हुए। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी वे संबल क्षेत्र से निर्वाचित हुए।
इसके बाद 2008 की राज्यसभा के चुनाव में जीतने के पश्चात् वे मानव संसाधन विकास समिति, राजभाषा समिति, विज्ञान और तकनीकी समिति, ग्रामीण विकास समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति के सदस्य रहे।
Next Story