Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री का रोज़ा अफ्तार, सभी वर्ग के लोगों ने रोज़ा इफ्तार में हिस्सा लिया

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा आज उनके सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में शिया एवं सुन्नी समाज के रोज़ेदारों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने स्वयं सभी रोज़ेदारों और मेहमानों का स्वागत किया। महिलाओं एवं बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भारी तादाद में रोज़ा इफ्तार में हिस्सा लिया। सभी रोजेदारों ने नमाज़ अदा कर मुल्क में अमन-चैन, तरक्की एवं खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इफ्तार में आए धर्म गुरुओं से मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम भी पूछी। इस अवसर पर रोजे़दारों को मौलाना फजलुर्रहमान ने नमाज पढ़वाई।

रोज़ा इफ्तार के दौरान सज्जादा नशीन ख्वाजा मखदूम साहब जनाब फखरूद्दीन अशरफ, लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फजलुर्रहमान वायजी, सेक्रेटरी नदवा काॅलेज लखनऊ मौलाना शाहिद नदवी, मस्जिद नदवा काॅलेज के शाही इमाम मौलाना फरमान नदवी, इमाम-ए-ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर मौलाना सईद साहब, दरगाह शाहमीना शाह के जनाब राशिद अली मिनाई, सदर उलमा काउन्सिल के मौलाना इकबाल कादरी, मुस्लिम मसाइल बोर्ड उ.प्र. के सदर हाफिज सगीर साहब, अमीर-ए-जमात के मौलाना अमानुल्लाह नदवी, दादा मियां दरगाह के व्यवस्थापक फरहत मियां, प्रदेश के अपर महाधिवक्ता जफ़रयाब जीलानी, करामत डिग्री काॅलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रूकसाना लारी, तालीमगाह निसवां की प्रधानाचार्या श्रीमती तबस्सुम किदवई, आमीर जमात लखनऊ के मौलाना याह्या साहब, प्रिंसिपल मदरसा खदीजातुल कुबरा हाजिरा इरफान, प्रिंसिपल नदवा महद काॅलेज मौलाना फखरुल हसन, कर्नल जफर, प्रिंसिपल फातिमा गर्ल्स काॅलेज लखनऊ निकहत खान, एच.ओ.डी. उर्दू लखनऊ विश्वविद्यालय अब्बास रजा नैय्यर, एच.ओ.डी. उर्दू क्रिश्चियन काॅलेज लखनऊ प्रो. सैय्यद अहमद अब्बास तथा मो. एबाद सहित प्रदेश की कई दरगाहों के सज्जादा नशीन और मदरसों के उलेमा भी मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रिगण शिवपाल सिंह यादव, अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी, बलवन्त सिंह रामूवालिया, पारसनाथ यादव, ओम प्रकाश सिंह, गायत्री प्रसाद प्रजापति, मनोज कुमार पाण्डेय, रामसकल गूजर, श्रीमती सैयदा शादाब फातिमा, अवधेश प्रसाद, सांसद अमर सिंह सहित मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पण्डा, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
Next Story
Share it