Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डीएम कोर्ट के बाहर अपनी मांगों को लेकर पेड़ पर चढ़ा शख्स, DM के हाथ पांव फूल गए

जौनपुर में एक शख्स शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर सारे अधिकारियों के सामने पेड़ पर चढ़ गया. ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास में की जा रही धांधली और अपना रास्ता अवरुद्ध किए जाने के विरोध में एक व्यक्ति डीएम कोर्ट के सामने स्थित एक विशाल नीम के पेड़ पर चढ़ गया. इस नजारे को देखकर वहां हड़कंप मच गया.

बता दें, कि पिछले पांच दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में यह व्यक्ति धरने पर बैठा था. अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई न करने से नाराज होकर वह अपनी जान देने की नियत से पेड़ पर चढ़ गया. जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे का हाथ पांव फूल गए.

वहीं मौके एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. एडीएम ने उसकी सारी मांगें पूरी करने का आश्वासन देकर उसे मना लिया. अपर जिलाधिकारी के आश्वासन पर वह करीब एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा करने के बाद पेड़ से उतरने को तैयार हुआ.

एडीएम उमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि इनकी शिकायतों की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. साथ में पेड़ पर चढ़कर इस तरह का कृत्य करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
Next Story
Share it