Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामूवालिया बोले मुख्तार का तबादला रूटीन ट्रांसफर है

जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया का कहना है, मुख्तार अंसारी का ट्रांसफर रूटीन के तहत किया गया है। जल्द ही वह दूसरी जेल भी भेजे जा सकते हैं।

वहीं माफिया डॉन और विधायक मुख्तार अंसारी को आगरा जेल से लखनऊ जेल शिफ्ट करने वाले एडीजी जेल डॉ. डीएस चौहान के ट्रांसफर को भी उन्होंने रूटीन ट्रांसफर बताया।

रामूवालिया ने कहा, सीएम मुझसे नाराज नहीं हैं और ट्रांसफर के मामले में कोई पूछताछ भी नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर नोएडा के जेलर आरोपी हैं तो उन्हें भी बदल दूंगा। जेल मंत्री ने कहा कि सीएम को चींटी चलने की खबर भी रहती है।

रामूवालिया ने मुख्तार का ट्रांसफर रूटीन बताया, कहा कि जल्द ही दूरी जेद भेजे जा सकते हैं साथ ही डीएस चौहान के ट्रांसफर को भी रूटीन बताया, कहा सीएम मुझसे नाराज नहीं हैं और कोई पूछताछ भी नहीं की। अगर नोएडा जेल के जेलर आरोपी हैं तो बदल दूंगा, सीएम को चींटी चलने की जानकारी भी रहती है।
Next Story
Share it