बात नहीं बनी तो स्वामी प्रसाद ने सपा के खिलाफ भी उगली आग
लखनऊ-अब स्वामी प्रसाद मौर्या ने सपा पर भी हमला बोला,बात नहीं बनी तो सपा के खिलाफ भी उगली आग,सपा गुंडा और माफिया की पार्टी है यूपी में कोई विकास कार्य नहीं हुआ 'मेरी राय जो नेता प्रतिपक्ष के तौर पर थी,आज भी है',समाजवादी पार्टी के खिलाफ मौर्या ने मोर्चा खोला
स्वामी प्रसाद मौर्या क्या अपनी नई पार्टी बनाएंगे?
Next Story