जेल मंत्री के गलत फैसलों से अफसर परेशान
लखनऊ-विवादित जेल मंत्री रामूवालिया का एक और कारनामा,जेल विभाग में दागी अधीक्षकों को महत्वपूर्ण तैनाती दी, मंत्री ने नियम तोड़ सीधे तबादला आदेश जारी कराया शासन में फाइल भेजे बिना सीधे तबादला आदेश दिया, 2 ऐसे अफसरों को अधीक्षक बनाया तो 4 बार के सस्पेंड हैं ऐसो को भी जेल अधीक्षक बनाया जिन्होंने ने कैदी भगाए मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की जेल भी बदली है पंजाब से आए रामूवालिया UP में जेल विभाग के मंत्री हैं गलत आदेशों को न मानने वाले अफसरों को हटवा देते हैं जेल विभाग के अधिकारी और शासन रामू से परेशान, 1 बड़े अफसर ने शासन से अपने तबादले का अनुरोध किया
मुख्तार अंसारी के खास, यूपी के जेल मंत्री रामूवालिया के गलत फैसलों से अफसर परेशान हैं, एक बड़े IPS अफसर ने सरकार से कहा "मेरा तबादला कर दो"
मुख्तार अंसारी के खास, यूपी के जेल मंत्री रामूवालिया के गलत फैसलों से अफसर परेशान हैं, एक बड़े IPS अफसर ने सरकार से कहा "मेरा तबादला कर दो"
Next Story