Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > "मेरे पास माया की कोई कमी नहीं, जब पैदा हुई थी तभी माँ बाप ने नाम माया रख दिया था"
"मेरे पास माया की कोई कमी नहीं, जब पैदा हुई थी तभी माँ बाप ने नाम माया रख दिया था"
लखनऊ-स्वामी प्रसाद ने पार्टी छोड़कर उपकार किया, बीएसपी से स्वामी प्रसाद निकाले जाने वाले थे, मुलायम का पुराना साथी है स्वामी प्रसाद, पुराना दल बदलू है स्वामी प्रसाद मौर्या स्वामी प्रसाद मौर्या परिवारवादी नेता हैं, घरभर के लिए टिकट मांगता था स्वामी प्रसाद मौर्या चुनाव हारा था फिर भी मैंने स्वामी प्रसाद को एडजेस्ट किया बार-बार मौका दिया स्वामी प्रसाद नहीं सुधरा,बीएसपी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी नहीं जब तक जिंदा हूं कांशीराम के सिद्धांत पर चलूंगी,परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दूंगी कांशीराम ने जिंदगी में कड़े फैसले लिए,कांशीराम ने परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया कांशीराम ने पार्टी का उत्तराधिकारी मुझे बनाया स्वामी प्रसाद बताए कितना पैसा बीएसपी को दिया,घरभर चुनाव लड़े हैं मौर्या बताए कितना रुपया दिया सरकार नही आई उसके बाद स्वामी को नेता विपक्ष बनाया,विस मे नेता विपक्ष का बड़ा ओहदा स्वामी को दिया लड़का,लड़की को टिकट देने से मना करने पर स्वामी ने पार्टी छोड़ी 2012 मे ही स्वामी के परिवार का टिकट काटने वाली थी,पार्टी के लोगों के कहने पर टिकट नहीं काटा था परिवारवाद के चक्कर में स्वामी प्रसाद गया है,पार्टी छोड़ने के बाद लोग दौलत की बेटी बताते हैं माया के पास माया की कोई कमी नहीं,कार्यकर्ताओं ने धन की कोई कमी नहीं होने दी पैदा हुई थी तभी मां और बाप ने नाम माया रखा था,स्वामी प्रसाद के बच्चे उनके कंट्रोल में नहीं हैं
मुलायम,उनका खानदान पहले खुद को टिकट बांटते,सपा सिर्फ स्वामी प्रसाद मौर्या को इस्तेमाल ही करेगी पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कई विधायक निकाले,कुछ विधायकों को परिवारवाद के चलते निकाला
मुलायम,उनका खानदान पहले खुद को टिकट बांटते,सपा सिर्फ स्वामी प्रसाद मौर्या को इस्तेमाल ही करेगी पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कई विधायक निकाले,कुछ विधायकों को परिवारवाद के चलते निकाला
Next Story