Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्वामी प्रसाद ने बीएसपी छोड़ी, मायावती दलित के सपनों में पलीता लगा रही

लखनऊ-बीएसपी से आज की सबसे बड़ी खबर,स्वामी प्रसाद ने बीएसपी छोड़ी,माया पर टिकट बेचने का लगाया आरोप-मायावती ने अम्बेडकर के सपनो को बेचा बीएसपी मे दलितो की पूछ नही,मायावती दिखावे के लिए अम्बेडकरवादी,दिखावे के लिए अम्बेडकर जयंती मनाती है बीएसपी मे सौदेबाजी और टिकटों की नीलामी होती है,टिकट की बिक्री के चलते 2012,2017 में BSP हारी बीजेपी को मजबूत करने में जुटी हैं मायावती,बीएसपी में घुटन महसूस कर रहा थाबीएसपी में दलितों की कोई जगह नहीं,मायावती दलित के सपनों में पलीता लगा रही जिला पंचायत सदस्यों से पैसे लिए गए
Next Story
Share it