Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुख्तार पर तस्वीर साफ "नेताजी के आदेश पर विलय हुआ, आदेश सबको मानना होगा


लखनऊ। समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल के विलय के बाद नया भूचाल आ गया है। एक तरफ जहां मुख्तार अंसारी के पार्टी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने नाराजगी जतायी तो शिवपाल यादव ने पूरे मामले में सफाई दी है। शिवपाल यादव ने कहा कि कौमी एकता दल मुख्तार अंसारी की पार्टी नहीं है।



 



अफजल अंसारी पार्टी के अध्यक्ष हैं। हमने सिर्फ अफजल अंसारी और उनके भाई सिबाकतुल्लाह अंसारी का सपा में विलय किया गया है। शिवपाल सिंह ने कहा कि हमने मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल नहीं किया है। वहीं बलराम यादव के मंत्री पद से हटाये जाने पर शिवपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्तार अंसारी की सिफारिश नहीं की थी।



शिवपाल सिंह ने कहा कि बलराम यादव ने अफजल अंसारी और सिबकतुल्लाह अंसारी की सिफारिश की थी। पार्टी के भीतर मतभेद पर बोलते हुए शिवपाल सिंह ने कहा कि पार्ट में सबकुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह किसे क्या जिम्मेदारी देना चाहते हैं और किसे मंत्री पद देना चाहते हैं।



शिवपाल ने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है, अपनी बात सब कहते हैं, लेकिन नेताजी का फैसला सबको मंजूर होता है। उन्होंने कहा कि अफजल औऱ सिबकतुल्लाह के पार्टी में शामिल किये जाने से पहले मुलायम सिंह की इजाजत ली गयी थी।

Next Story
Share it