Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

CM की पहल ! गाजियाबाद में महिलाओं के लिए पिंक ऑटो सेवा शुरू

गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने रात में महिलाओं का सफर सुरक्षित सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को पिंक (गुलाबी) ऑटो रिक्शा सेवा को हरी झंडी दिखाई. गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के.एस. इमानुएल ने सेवा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि परियोजना के पहले चरण में 20 ऑटो सड़क पर उतारे गए हैं.

उन्होंने कहा, “महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को ध्यान में रखते हुए हमने यह सेवा शुरू की है. यह इससे निपटने का एक तरीका है.”

एसएसपी ने कहा कि पुलिस के पास ऑटोरिक्शा चालकों से संबंधित जानकारियां मौजूद हैं. इन जानकारियों में नाम, पारिवारिक रिश्ते, पता, फोन नंबर तथा अन्य जानकारियों को पुलिस ने दर्ज कर लिया है, ताकि किसी भी घटना की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके.

इमानुएल ने कहा कि ये पिंक ऑटो ट्रांस हिंडन इलाकों में चलेंगे, जबकि इनमें से तीन वैशाली मेट्रो स्टेशन से चलेंगे. यदि यह परियोजना सफल होती है, तो बेड़े में और भी ऑटो शामिल किए जाएंगे. एसएसपी ने कहा कि फिलहाल तो इन ऑटोरिक्शा को पुरुष चालक चला रहे हैं, लेकिन दूसरे चरण में इसे महिला चालक चलाएंगी.
Next Story
Share it