Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > राहुल की विदेश यात्रा का उड़ा मजाक, लोगों ने कहा 'कांग्रेस मुक्त भारत के लिए वापस आ जाना'
राहुल की विदेश यात्रा का उड़ा मजाक, लोगों ने कहा 'कांग्रेस मुक्त भारत के लिए वापस आ जाना'
राहुल गांधी अपने विदेश यात्रा को लेकर हमेशा विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. अपने जन्मदिन के दिन रविवार को 'Office of RG' टि्वटर हैंडल से राहुल गांधी के विदेश यात्रा की जानकारी दी गई. इस ट्वीट के बाद राहुल का विदेश यात्रा एक बार फिर मजाक का केंद्र बन गया.
लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. किसी ने कहा 'जल्दी आना कांग्रेस मुक्त भारत के लिए आपका रहना जरूरी है' तो किसी ने कहा 'वापस मत आना.'
बता दें कि राहुल गांधी के अधिकारिक टि्वटर हैंडल 'Office of RG' से राहुल गांधी के विदेश यात्रा की जानकारी दी गई. ट्वीट में कहा गया कि 'कुछ दिनों के लिए देश से बाहर जा रहा हूं.'
योगी राजा बाबू नाम के टि्वटर हैंडल से रिप्लाई में कहा गया कि 'महेश गिरि का खौफ, केजरीवाल जी का छोटा भाई भी फरार'
व्यानी सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जा रहे हो तो प्लीज वापस मत आना, हम आपके बिना मैनेज कर लेंगे'
संतोएषा बिसेसर ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखती हैं कि 'बाय-बाय, देश आपके कॉमेडी को याद करेगा. जल्दी वापस आना. तेरे जोक्स के बिना लाइफ बोरिंग हो जाएगी.
रमारो कुलकर्णी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'यूपी और पंजाब चुनाव से पहले वापस आ जाना सर, आपके नेतृत्व में हम कांग्रेस मुक्त भारत को हासिल करेंगे'
डॉ नितिन त्यागी त्यागी ने कमेंट में लिखा है 'भक्तों हमेशा गलत ही सोचते हो. बैंकाक नही जा रहा, गर्मी की छुट्टीयां मनाने मामा के घर जा रहा हूं.'
लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. किसी ने कहा 'जल्दी आना कांग्रेस मुक्त भारत के लिए आपका रहना जरूरी है' तो किसी ने कहा 'वापस मत आना.'
बता दें कि राहुल गांधी के अधिकारिक टि्वटर हैंडल 'Office of RG' से राहुल गांधी के विदेश यात्रा की जानकारी दी गई. ट्वीट में कहा गया कि 'कुछ दिनों के लिए देश से बाहर जा रहा हूं.'
योगी राजा बाबू नाम के टि्वटर हैंडल से रिप्लाई में कहा गया कि 'महेश गिरि का खौफ, केजरीवाल जी का छोटा भाई भी फरार'
व्यानी सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'जा रहे हो तो प्लीज वापस मत आना, हम आपके बिना मैनेज कर लेंगे'
संतोएषा बिसेसर ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखती हैं कि 'बाय-बाय, देश आपके कॉमेडी को याद करेगा. जल्दी वापस आना. तेरे जोक्स के बिना लाइफ बोरिंग हो जाएगी.
रमारो कुलकर्णी ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'यूपी और पंजाब चुनाव से पहले वापस आ जाना सर, आपके नेतृत्व में हम कांग्रेस मुक्त भारत को हासिल करेंगे'
डॉ नितिन त्यागी त्यागी ने कमेंट में लिखा है 'भक्तों हमेशा गलत ही सोचते हो. बैंकाक नही जा रहा, गर्मी की छुट्टीयां मनाने मामा के घर जा रहा हूं.'
Next Story