Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टृैक्टर टृाली की टक्कर में बाईक सवार महिला की मौत, पिता गम्भीर घायल


ब्लदेव : (तुलसी राम ) थाना बलदेव के अन्र्तगत ग्राम नगला गिरधर महार्थ में बाईक सवार पिता पुत्री को ईंटों से भरे टैृक्टर टृाली ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही पुत्री की मौत हो गयी पिता की हालात गम्भीर घायल है;
आगरा के ककरैठा सिकन्दरा निवासी श्रीमती नीलम उर्फ भूरा पत्नी रामेष्वर सिंह यादव उम्र करीब 20 वर्ष अपने पिता नर सिंह पुत्र नरायन सिंह निवासी अरसेना रूनकता आगरा अपनी मोटरसाईकिल यूपी 80सीआर 3867 से बलदेव दर्षन करने व अपनी रिष्तेदारी नवीपुर बलदेव थाना महाबन आ रहे थे कि अचानक तेजी व लापरवाही से टैृक्टर चालक ने टक्कर मार दी जिससे पुत्री नीलम की मौके पर ही मौत हो गयी; उनके पीछे से दूसरी बाईक से आ रहे मृतका के पति रामेष्वर सिंह यादव व उनकी मृतका की मां सुमन्तरा देवी ने गम्भीर घायल नरसिंह को मथुरा अस्पताल भिजवाया है; मौके पर श्रीमती नीलम भूरा की मौत हो गयी; मौके पर पुलिस पहुॅच गयी टैृक्टर टृाली को कब्जे में ले लिया; डृाईवर भागने में सफल रहा; मौके पर काफी भीड एकत्र हो गयी; बलदेव थाने में इनके रिष्तेदार ब्रजमोहन यादव पुत्र मोहर सिंह यादव निवासी ककरैठा ने रिपोर्ट दर्ज करायी है;
Next Story
Share it