नेताजी की नहीं, आखिर चली तो शिवपाल की, कौमी एकता दल का सपा में विलय
तमाम उतार-चढ़ाव और हां-ना के बीच एक बात तो साबित हो गई कि समाजवादी पार्टी सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही है. यही वजह है कि पार्टी के एक युवा नेता द्वारा विरोध किये जाने के बाद भी कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल यादव ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की भी बात न मानते हुए मंगलवार को गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल से समझौता कर लिया.
अब कौमी एकता दल समाजवादी पार्टी का हिस्सा है क्योंकि उसका विलय समाजवादी पार्टी में हो चुका है. कौमी एकता दल के अध्यक्ष और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आज शिवपाल यादव से मिले और पार्टी के विलय की औपचारिकता को सुनाश्चित किया.
बता दें कि मुख्तार के भाई अफजाल पार्टी के अध्यक्ष हैं. मुख्तार और सिबकतुल्ला अंसारी पार्टी के दो विधायक हैं. इस विलय से सपा पूर्वांचल में मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश में हैं.
इस मौके पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि अंसारी की समाजवादी पार्टी में घर वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्तार और अफजाल की वजह से सपा मजबूत होगी. मुख्तार और अफजाल का सपा में स्वागत है.
शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में सरकार बहुत कुछ कर रही है, चाहे वह हेल्थ सेक्टर की बात हो या विकास की, हम सभी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. सपा सरकार की दुबारा वापसी होगी.
शिवपाल ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को स्वागत करना चाहता हूं जो सपा की विचारधारा पर कार्य कर रहे हैं. सपा उन सभी विचारधारा पर काम करेगी जो समाज के लिए है. सपा में गांधीवादी, लोहियावादी, चौधरी चरणसिंहवादी शामिल हैं. जब सभी मिलेंगे तो किसी को कुर्सी नहीं मिलेगी.
गौर करने वाली बात यह है कि किसी गैंगस्टर के पार्टी में शामिल होने से सपा मजबूत कैसे हो सकती है. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा.
अब कौमी एकता दल समाजवादी पार्टी का हिस्सा है क्योंकि उसका विलय समाजवादी पार्टी में हो चुका है. कौमी एकता दल के अध्यक्ष और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आज शिवपाल यादव से मिले और पार्टी के विलय की औपचारिकता को सुनाश्चित किया.
बता दें कि मुख्तार के भाई अफजाल पार्टी के अध्यक्ष हैं. मुख्तार और सिबकतुल्ला अंसारी पार्टी के दो विधायक हैं. इस विलय से सपा पूर्वांचल में मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश में हैं.
इस मौके पर बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि अंसारी की समाजवादी पार्टी में घर वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि मुख्तार और अफजाल की वजह से सपा मजबूत होगी. मुख्तार और अफजाल का सपा में स्वागत है.
शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में सरकार बहुत कुछ कर रही है, चाहे वह हेल्थ सेक्टर की बात हो या विकास की, हम सभी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. सपा सरकार की दुबारा वापसी होगी.
शिवपाल ने कहा कि मैं उन सभी लोगों को स्वागत करना चाहता हूं जो सपा की विचारधारा पर कार्य कर रहे हैं. सपा उन सभी विचारधारा पर काम करेगी जो समाज के लिए है. सपा में गांधीवादी, लोहियावादी, चौधरी चरणसिंहवादी शामिल हैं. जब सभी मिलेंगे तो किसी को कुर्सी नहीं मिलेगी.
गौर करने वाली बात यह है कि किसी गैंगस्टर के पार्टी में शामिल होने से सपा मजबूत कैसे हो सकती है. इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना होगा.
Next Story