Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ में बारिश के बीच राजनाथ ने किया योग, उत्साह के साथ हिस्सा लेने पहुंचे लोग

लखनऊ: इंटरनेशनल योगा डे पर लखनऊ में हो रही जबरदस्त बारिश के कारण कई प्रोग्रामों की टाइमिंग में बदलाव किया गया। वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर निर्वाचित व्यवस्था के साथ प्रोग्राम शुरू हुआ। बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ, गोरखपुर में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और इलाहाबाद में साध्वी निरंजन ज्योति ने योगा किया।

जानकारी के अनुसार लखनऊ सहित आस-पास के इलाकों में 5 बजे ही बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून की सुबह से ही बारिश होने की संभावना सही साबित हुई। बारिश के साथ-साथ बीच में 11 ​किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चली। मौसम विभाग के आला अधिकारियों की मानें तो अगले 48 घंटों में बारिश के होने की संभावना है।
Next Story
Share it