Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी बोले, जब ढांचा तोड़ दिया तो मंदिर भी बना लेंगे

यूपी में 2017 चुनाव नजदीक हैं ऐसे में राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर गर्माता जा रहा है. भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने मंच से राम मंदिर बनवाने की घोषणा कर ड़ाली है.
योगी ने कहा कि भगवान राम के मंदिर को बनाने से कौन रोक सकता है. जब ढांंचा ढहाने से कोई नहीं रोक पाया तो मंदिर बनाने से कौन रोकेगा.

बता दें, कि योगी आदित्यनाथ बस्ती में आयोजित रामकथा में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मदर टेरेसा जैसे लोग भारत का ईसाईकरण करने का काम करते हैं और फादर बन कर यही लोग हिन्दुओं को दफनाने की साजिश रचते हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों झारखंड, अरुणाचल, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय में ईसाईयों ने अलगाववाद की स्थिति पैदा कर दी है. वहीं योगी आदित्यनाथ ने कैराना के मामले पर दुख जताते हुए कहा कि आखिर हिन्दू कब तक पलायन करेगा और वह जायेगा कहां?
पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिन्दुओं को भगाया गया, तब किसी ने असहिष्णुता की बात नहीं की.
Next Story
Share it