Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा नेतृत्व 50 से अधिक विधायकों की परफॉरमेंस से संतुष्ट नहीं

सपा नेतृत्व 50 से अधिक विधायकों की परफॉरमेंस से संतुष्ट नहीं है। ऐसे विधायकों को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव लगातार टिप्पणी करते रहे हैं।

ठेकेदारी और व्यापार में दिलचस्पी लेने वाले इन विधायकों पर जनता के बीच सक्रिय नहीं रहने का आरोप है। इनके खिलाफ पार्टी नेताओं, खास तौर से पार्टी सुप्रीमो को शिकायतें मिलती रहती हैं।

सिटिंग सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करते समय मौजूदा विधायकों की जनता के बीच छवि, विधायक के रूप में कामकाज के साथ ही चुनाव जीतने की संभावना को भी देखा जाएगा। जो विधायक इन कसौटियों पर खरे नहीं उतरेंगे, उनके टिकट काट दिए जाएंगे।

हारी हुई सीटों पर भी बदले जाएंगे प्रत्याशी
सपा ने वर्ष 2012 में हारी हुई जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, उनमें भी बड़े पैमाने पर बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ सीटों पर प्रत्याशी बदल भी दिए गए हैं।

कई जिलों में सपा उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। कुछ जगह सपा के वरिष्ठ नेता और कई मंत्री अपने जिलों में समीकरण के मुताबिक टिकट न मिलने से नाखुश बताए जा रहे हैं। वाराणसी में घोषित प्रत्याशियों के पुतले तक फूंके जा चुके हैं।
Next Story
Share it