Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाकिस्तान में हो रहा है हिंदुओं का अपमान, बिक रही हैं 'ऊँ' लिखी चप्पलें

नई दिल्ली: धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला पाकिस्तान में पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले भी हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए वहां तरह-तरह के तिकड़म अपनाए जाते रहे हैं। इस बार फिर बाजार गर्म करने के लिए ईद के मौके पर उन्होंने हिंदुओं के पवित्र शब्द 'ऊँ' का गलत इस्तेमाल किया है। पाकिस्तानी बाजारों में इस बार ईद पर 'ऊँ' लिखी चप्पलें अटी पड़ी हैं। यकीनन यह जानबूझकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की उनकी कोशिश है।

पाकिस्तानी हिंदू काउंसिल (पीएचसी) ने रविवार को आरोप लगाया कि हिंदुओं के पवित्र शब्द 'ऊँ' लिखे जूते सिंध प्रांत के टांडो आदम शहर में बेचे जा रहे हैं। पीएमएल-एन ने नेता और पाकिस्तान हिंदू काउंसिल प्रमुख डाॅ. रमेश कुमार वांकवानी ने कहा कि 
इसी साल नहीं बल्कि
 पिछले तीन सालों से टांडो आदम के दुकानदार हिंदुओं के पवित्र शब्द 'ऊँ' लिखे जूते ईद के मौके पर बेच रहे हैं। वांकवानी ने आरोप लगाया कि ऐसी हरकत हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने के लिए है। उन्होंने इस तरह के जूतों की बिक्री पर तत्काल बैन लगाने की मांग की है।



डाॅ. रमेश ने कहा कि 'ऊँ' हिंदुओं का पवित्र शब्द है। इसका अपमान हिंदुओं का अपमान है। उन्होंने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की अपील की। डाॅ. रमेश ने कहा कि ऐसी हरकतों से हिंदुओं के बीच असुरक्षा और डर के माहौल को बल मिलेगा। यही नहीं, टांडो आदम में यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए सिंध सरकार और स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगी। पीएचसी प्रमुख ने सिंध प्रांत में हिंदू बच्चों की हत्या पर भी चिंता जाहिर की।

रमेश ने आर्टिकल 20 'ए' और 'बी' का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी संविधान में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात साफतौर पर कही गई है। हालांकि कड़वा सच यह है कि सिंध की सरकार हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय पर आंखें मूंदे बैठी है। अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहे हैं लेकिन सरकार खामोश है।
Next Story
Share it