Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

क्या यूपी कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगी प्रियंका गांधी?

चंद महीनों बाद देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने हैं. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है, लेकिन यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस भी कमर कस रही है.

कांग्रेस के भीतर इस बात की जोरों से मांग है कि प्रियंका गांधी को पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए उतारा जाए. कांग्रेस नेता मान रहे हैं कि प्रियंका गांधी में ऐसा करिश्मा है कि पार्टी के अच्छे दिन जरूर आएंगे. आखिर कांग्रेस नेता ऐसा क्यों मानते है.

कांग्रेस के कुछ नेताओं का मानना है कि प्रियंका के अंदर इन्दिरा गांधी का भाव लगता है और मुस्कान पर झलक है, क्योंकि सिर पर पल्लू लेने का स्टाइल उनकी दादी इन्दिरा की तरह से है. प्रियंका के अंदर वो करिश्मा है कि वो भीड़ को अपना मुरीद बना लेती है. प्रियंका की शख्शियत में एक ग्लैमर है.

पिछले लोक सभा चुनाव में प्रियंका जब मां और भाई के क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने गई थी तो उनको देखने और सुनने वालो की भीड़ चारों तरह थी. प्रियंका का यही अंदाज अब पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ नया करिश्मा कर सकता है.

रायबरेली और अमेठी तक चुनाव प्रचार करने वाली प्रियंका यूपी विधान सभा के चुनाव में कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है. संकेत एकदम साफ है प्रियंका को 2017 में होने वाले विधान सभा चुनाव में पूरे प्रदेश के चुनाव की कमान दी जा सकती है. आईसीयू में जा चुकी संजीवनी देने के लिए प्रियंका हो सकती है पार्टी की स्टार प्रचारक.

इस मुद्दे पर प्रदेश-18 ने कांग्रेस के विधायक और प्रदेश के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने बताया कि केंद्र नेतृत्व को तय करना है कि पार्टी यूपी में प्रियंका गांधी को क्या जिम्मेदारी देती है. इतना जरूर कहा जा सकता है कि प्रियंका के चुनाव प्रचार करने से वोट बैंक का फायदा कांग्रेस को जरूर होगा.

उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलो के नये प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने बीते बुधवार को उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के बाहर चुनाव प्रचार करेंगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह अपने पास उपलब्ध समय के हिसाब से कुछ अन्य स्थानों पर भी प्रचार करेंगी. आजाद से पूछा गया था कि अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहीं प्रियंका पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मदद पहुंचाने के लिए बाहर भी प्रचार करेंगी.

यूपी में 2017 में होने वाले विधान सभा के मद्देनजर कांग्रेस में जल्दी ही बड़ा फेरबदल हो सकता है. कांग्रेस में फिर से नया जोश पैदा करने के मकसद से प्रशांत किशोर एंड टीम की रिपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में बड़ा बदलाव हो सकता है.
Next Story
Share it