Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आम आदमी को किराना की फ्रिक, भाजपा कर रही कैराना का जिक्र: लालू


पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कैराना मुद्दे पर भाजपा नीत केन्द्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है लेकिन इन्हें किराना की बजाए कैराना की अधिक फिक्र है। यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि आम आदमी कर रहा है किराना का फ्रिक और ये कैराना का जिक्र। इनके काक्रि में नहीं है इंसान का फिक्र,ये है सत्ता का ट्रिक।

उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व साम्प्रदायिक मुद्दों को हवा देने पर भाजपा को चेतावनी भरे लहजे में कहा , कैराना में इनकी कायराना करतूतों का प्रयोग फेल रहा। उत्तर प्रदेश चुनाव तक ऐसे ही साम्प्रदायिक मुद्दों के साथ ये बिल से निकलते रहेंगे। इनका विषैला फन कुचल देंगे।


उल्लेखनीय है कि कैराना विवाद की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय भाजपा सासंद हुकुम सिंह ने उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कैराना से करीब तीन सौ हिंदू परिवारों के पलायन का मुद्दा उठाया और दावा किया कि कैराना को कश्मीर बनाने की कोशिश की जा रही है। सांसद ने यह भी कहा कि यहां हिंदुओं को धमकाया जा रहा है, जिससे हिंदू परिवार बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। भाजपा के आरोप के जवाब में प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला था।

Next Story
Share it