Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साध्वी प्राची ने दिया पुलिस को चकमा, दिया भाषण

आजमगढ़ जिले में प्रतिबन्ध के बावजूद साध्वी प्राची ने शनिवार को पुलिस को चकमा देकर जिले में प्रवेश किया. इस दौरान उन्होन कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस प्रदेश को इस्लामिक स्टेट बनाने में जुटे है. आज प्रदेश के आगरा, कैराना, कान्धला, बुढ़ाना सहित अन्य स्थानों से लोग पलायन कर गये है.

वहीं उन्होंने हिन्दू जागरण मंच द्धारा आयाजित कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्राची ने आरोप लगाया कि मथुरा कांड सपा सरकार की देन है. सपा सरकार ने ही वहां पर पुलिस के अधिकारियों की हत्या भी करवाई.

बता दें, कि हिन्दू जागरण मंच द्धारा शिवाजी महाराज के शाही स्थापना दिवस के कार्यक्रम करने के लिए अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति इसी शर्त पर दी थी कि साध्वी प्राची कार्यक्रम में शामिल नही होगी.

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने जिले में साध्वी प्राची के घुसने ही रोक लगा दी थी. बावजूद इसके साध्वी प्राची न सिर्फ पुलिस को चकमा देकर जिले में प्रवेश कर गयी बल्कि कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया.
Next Story
Share it