Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पलायन कैराना में नहीं गोधरा में हुआ, बीजेपी लाये गोधरा से पलायन करने वालों को: शिवपाल

फैजाबाद: उत्‍तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने शनिवार को फैजाबाद में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कैराना में कोई पलायन नहींं हुआ है। शिवपाल ने कहा कि पलायन कैराना में नहीं बल्कि गोधरा में हुआ।

शिवपाल ने कहा कि  बीजपीे क्यों नहीं गोधरा से पलायन करने वालों को वापस लाती है।

शिवपाल यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। बीजेपी की सरकार सिर्फ वादों की सरकार है। बीजेपी आज तक काला धन नहीं ला पायी। नदियों की सफाई के लिए करोड़ो की योजना लागू। लेकिन PM अपने संसदीय क्षेत्र में गंगा की सफाई नहीं करा पाए।

शिवपाल ने कहा कि यूपी में 2017 में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।

कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि कैराना में हमने संतों का जांच दल भेजा है। संतों की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे।
Next Story
Share it