खुशखबरी : असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर विज्ञापन अगले सप्ताह
लखनऊ : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में नियुक्तियों की राह आखिरकार खुल गई है। नवनियुक्त सदस्यों में एक डा. अजब सिंह यादव ने गुरुवार को सदस्य के रूप में पदभार ग्र्रहण कर लिया। दूसरे सदस्य डा. नागेंद्र यादव भी जल्द ही ज्वाइन करेंगे। इस बीच आयोग ने नई भर्तियों की तैयारी कर ली है। कोई बाधा न आई तो अगले हफ्ते 1150 भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग पिछले छह साल में एक भी नियुक्ति नही कर सका है। कई महीनों से तो यहां सदस्यों का भी अकाल था। अध्यक्ष के रूप में प्रभात मित्तल की नियुक्ति के बाद वह कोरम के अभाव में काम नहीं कर पा रहे थे। दो दिन पहले शासन ने दो सदस्यों की नियुक्ति कर दी। इसमें डा. अजब सिंह यादव ने गुरुवार को ज्वाइन किया। वह मैनपुरी के भोगांव इलाके में स्थित नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य थे। दूसरे सदस्य शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के डा. नागेंद्र यादव हैं। एक सदस्य यहां पहले से नियु्क्त हैं। आयोग के अध्यक्ष डा. प्रभात मित्तल ने बताया कि अब कोरम का संकट दूर हो गया है। आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के1150 पदों पर भर्ती की तैयारी कर ली है। अगले हफ्ते तक इसका विज्ञापन जारी हो सकता है।
Next Story