Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मथुरा हिंसा : मास्‍टरमाइंड का फाइनेंसर राकेश गुप्ता गिरफ्तार

बदायूं में मथुरा जवाहरबाग कांड के मास्‍टरमाइंड रामवृक्ष यादव के कथि‍त फाइनेंसर राकेश गुप्ता को पुलि‍स ने बदायूं से गि‍रफ्तार कर लि‍या. पुलिस टीम राकेश से पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मि‍ले हैं.

बता दें, कि राकेश गुप्ता बदायूं की साधन सहकारी समिति प्रसिधपुर में 2002 से बतौर सचिव कार्यरत था. वह रामवृक्ष यादव का फाइनेंसर बताया जाता है. उस पर आरोप है कि‍ रामवृक्ष यादव को पैसे, अनाज और हथि‍यारों की सप्‍लाई करता था.

इसी आधार पर एक अन्‍य आरोपी वीरेश यादव की गि‍रफ्तारी के लि‍ए सुरक्षा एजेंसि‍यों की टीम बदायूं पहुंच गई है, वहीं पुलिस रिकार्ड में वीरेश यादव कथि‍त सुभाष सेना का सुरक्षा अधिकारी बताया जाता है. वह मथुरा हिंसा के मुख्‍य आरोपि‍यों में शामि‍ल है.

अब सवाल यह उठता है कि आखिर 13 दिन तक पुलिस राकेश को क्यों नहीं खोज पाई. क्या राकेश गुप्ता को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त था. इन सवालों के जवाब भी पुलिस को देना होगा.
Next Story
Share it