दाल, आलू और टमाटर थाली से दूर, मंत्री बोले ‘’महंगाई है कहां’’ ?
नई दिल्ली: देश की जनता महंगाई से परेशान है लेकिन खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान को महंगाई कहीं नजर ही नहीं आ रही है. एक दिन पहले रांची में पासवान से जब महंगाई पर सवाल पूछा तो उन्होंने कह दिया कि ‘’महंगाई है कहां’’ ?
पासवान को भले ही महंगाई कहीं न दिख रही हो, लेकिन जनता इससे बेहाल है. सिर्फ दाल ही नहीं, टमाटर और आलू भी लोगों की थाली से दूर होते जा रहे हैं. महंगाई को लेकर अच्छे दिन कब आएंगे जनता को अब भी इसका इंतजार है. पिछले दस दिनों में टमाटर और आलू के भाव तेजी से बढ़े हैं.
आलू 29 रुपये किलो और टमाटर 58 रुपये किलो बिक रहा है. खुले बाजार में आलू 30 रुपये और टमाटर 60 रुपये किलो है. हालांकि दिल्ली की पहाड़गंज की मंडी में दाम कुछ कम मिले. यहां आलू 20 रुपये किलो और जबकि टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.
जयपुर का हाल भी ऐसा ही है. यहां आलू का थोक भाव 15 रुपये किलो और खुदरा भाव 20 रुपये किलो तक पहुंच गया है. भोपाल की सड़कों पर टमाटर बेचते ये लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो टमाटर की कीमतें बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. भोपाल की मंडियों में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.
कुछ दिन पहले तक यहां टमाटर 30-40 रुपये किलो रहा है. भोपाल में दस दिन पहले तक 12 रुपये किलो बिकने वाला आलू भी अब 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है. अहमदाबाद की मंडी में भी टमाटर और आलू की कीमतों में आग लगी हुई है. यहां आलू 25 रुपये किलो टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर और आलू की महंगाई से खरीदार भले ही परेशान हों लेकिन यूपी के बाराबंकी में किसान खुश हैं. उन्हें अब टमाटर के लिए 22 से 28 रुपये किलो का भाव मिल रहा है.
पासवान को भले ही महंगाई कहीं न दिख रही हो, लेकिन जनता इससे बेहाल है. सिर्फ दाल ही नहीं, टमाटर और आलू भी लोगों की थाली से दूर होते जा रहे हैं. महंगाई को लेकर अच्छे दिन कब आएंगे जनता को अब भी इसका इंतजार है. पिछले दस दिनों में टमाटर और आलू के भाव तेजी से बढ़े हैं.
आलू 29 रुपये किलो और टमाटर 58 रुपये किलो बिक रहा है. खुले बाजार में आलू 30 रुपये और टमाटर 60 रुपये किलो है. हालांकि दिल्ली की पहाड़गंज की मंडी में दाम कुछ कम मिले. यहां आलू 20 रुपये किलो और जबकि टमाटर 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.
जयपुर का हाल भी ऐसा ही है. यहां आलू का थोक भाव 15 रुपये किलो और खुदरा भाव 20 रुपये किलो तक पहुंच गया है. भोपाल की सड़कों पर टमाटर बेचते ये लोग आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जो टमाटर की कीमतें बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. भोपाल की मंडियों में टमाटर 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.
कुछ दिन पहले तक यहां टमाटर 30-40 रुपये किलो रहा है. भोपाल में दस दिन पहले तक 12 रुपये किलो बिकने वाला आलू भी अब 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है. अहमदाबाद की मंडी में भी टमाटर और आलू की कीमतों में आग लगी हुई है. यहां आलू 25 रुपये किलो टमाटर 80 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर और आलू की महंगाई से खरीदार भले ही परेशान हों लेकिन यूपी के बाराबंकी में किसान खुश हैं. उन्हें अब टमाटर के लिए 22 से 28 रुपये किलो का भाव मिल रहा है.
Next Story