Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश सरकार की पहल पर गर्भवती को हर दिन भोजन और दवा

लखनऊ : प्रदेश सरकार अब कुपोषित गर्भवती को हर दिन दोपहर में गरम भोजन, दूध, फल और आयरन की गोली खिलायेगी जबकि 14.60 लाख कुपोषित बच्चों को अतिरिक्त पोषाहार के साथ प्रतिदिन फल भी उपलब्ध कराया जायेगा। भोजन पकवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की होगी और वितरण में आगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग होगा।

शुक्रवार को सरकार ने यह फैसला लिया। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के पोषण में सुधार के लिए प्रतिदिन दोपहर में गरम भोजन, आयरन की गोली, दूध व फल खिलाने का फैसला लिया है। कैलोरी एवं प्रोटीन की खाई की भरपायी,एनीमिया दूर करने के लिए महिलाओं की नियमित जांच करायी जाएगी और संस्थागत प्रसव कराया जाएगा। नवजात शिशु को स्तनपान एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार कर नवजात को कुपोषण से मुक्त रखा जाएगा।

बच्चों को गरम खाना, 20 ग्राम देसी घी रोज : सरकार ने 14.60 लाख अति कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए ‘हौसला फीडिंग’ चलाने का फैसला लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में 06 माह से 06 वर्ष के अति कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन मध्यान्ह में गरमा-गरम भोजन परोसा जाएगा। उन्हें फल दिया जाएगा। भोजन पकवाने का उत्तरदायित्व ग्राम प्रधान का होगा। आच्छादित लाभार्थियों को भोजन कराने की जिम्मेदारी प्रधान के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी होगा।

सरकार ने अतिकुपोषित बच्चों को 20 ग्राम प्रति लाभार्थी प्रति दिन देशी घी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दुग्ध विकास विभाग व पीसीडीएफ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर आपूर्ति की जाएगी। भोजन में आयोडाइच्ड नमक का प्रयोग अनिवार्य होगा। भोजन पकाने हेतु मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत उपलब्ध प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि हौसला फीडिंग कार्यक्रम की जानकारी लोगों को दी जाएगी।



फीचर फिल्म ‘भूरी’ टैक्स फ्री सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का संदेश देती हिन्दी फीचर फिल्म भूरी को टैक्स फ्री करने का भी निर्णय लिया है। निर्देशक जसबीर भट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक ईंट भट्ठा मजदूर लड़की की उससे कई गुना अधिक उम्र वाले व्यक्ति से विवाह और आर्थिक तंगी के चलते उपजी समस्याओं को उकेरा गया है।

Next Story
Share it