Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मंत्री के सामने रोकर बोली लड़कियां, 'हमारी छाती पर हाथ मारता है बीजेपी नेता का बेटा'
मंत्री के सामने रोकर बोली लड़कियां, 'हमारी छाती पर हाथ मारता है बीजेपी नेता का बेटा'
नई दिल्ली: हरियाणा के मंत्री कर्णदेव कम्बोज जनसुनवाई के लिए पलवल पहुंचे थे. जनसभा में पहुंची दो लड़कियों ने जब अपनी व्यथा सुनाई तो सभा में मौजूद सभी लोग सन्न रह गएं. लड़कियों के दर्द को सुन मंत्री जी को जवाब देते नहीं बन रहा था. लड़कियों की शिकायत थी कि बीजेपी नेता का बेटा उन्हें स्कूल जाते वक्त छेड़ता है. यही नहीं रास्ते में अश्लील इशारे करते हुए तंग करता है और छाती पर हाथ मारता है. इस मामले की शिकायत दोनों बहनों ने पुलिस के पास भी की लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.
दर्द बताते हुए रो पड़ी लड़कियां
नेता पुत्र से परेशान दोनों बहनों ने जब अपनी कहानी बतानी शुरु की तो दोनों की आखें भर आई. दर्द बताते बताते कई बार गला रूंधिया गया. लड़कियों ने मंत्री जी से सवाल किया कि क्या सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना इसी लिए चलाती है कि आए दिन स्कूल जाते वक्त कोई नेता पुत्र उन्हें छेड़ सके. आए दिन लड़का उन्हे परेशान करता है. लड़कों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उन्हे ना पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का.
पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
लड़कियों का आरोप है कि उन्होनों इस घटना की शिकायत पुलिस से भी कि लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. लड़कियों की शिकायत थी कि पुलिस हमारी शिकायत दर्ज करने की बजाय पुलिस हम पर ही राजीनामे के लिए दबाव बना रही है. उधर लड़के की तरफ से भी लगातार धमकियां दी जा रही है. 7 जून को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नेता पुत्र लोकेश बेलगाम घूम रहा है.
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
दोनो लड़कियां जनौली डाइट सेंटर की स्टूडेंट हैं तथा गांव खांबी से पढ़ने के लिए रोज बस से जाती हैं. गांव दीघोट का रहने वाला भाजपा नेता का बेटा लोकेश रास्ते में अश्लीलता की हदें पार कर देता है. इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लड़का किसी आरएसएस के कार्ककर्ता का रिश्तेदार है. हलांकि मामला सामने आने के बाद मंत्री जी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
दर्द बताते हुए रो पड़ी लड़कियां
नेता पुत्र से परेशान दोनों बहनों ने जब अपनी कहानी बतानी शुरु की तो दोनों की आखें भर आई. दर्द बताते बताते कई बार गला रूंधिया गया. लड़कियों ने मंत्री जी से सवाल किया कि क्या सरकार 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना इसी लिए चलाती है कि आए दिन स्कूल जाते वक्त कोई नेता पुत्र उन्हें छेड़ सके. आए दिन लड़का उन्हे परेशान करता है. लड़कों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उन्हे ना पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का.
पुलिस नहीं कर रही सुनवाई
लड़कियों का आरोप है कि उन्होनों इस घटना की शिकायत पुलिस से भी कि लेकिन वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. लड़कियों की शिकायत थी कि पुलिस हमारी शिकायत दर्ज करने की बजाय पुलिस हम पर ही राजीनामे के लिए दबाव बना रही है. उधर लड़के की तरफ से भी लगातार धमकियां दी जा रही है. 7 जून को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नेता पुत्र लोकेश बेलगाम घूम रहा है.
मंत्री ने दिए जांच के आदेश
दोनो लड़कियां जनौली डाइट सेंटर की स्टूडेंट हैं तथा गांव खांबी से पढ़ने के लिए रोज बस से जाती हैं. गांव दीघोट का रहने वाला भाजपा नेता का बेटा लोकेश रास्ते में अश्लीलता की हदें पार कर देता है. इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि लड़का किसी आरएसएस के कार्ककर्ता का रिश्तेदार है. हलांकि मामला सामने आने के बाद मंत्री जी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Next Story