स्मृति ने साधा राहुल पर निशाना, कहा- बदहाल है अमेठी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर एक और जोरदार हमला किया है. ईरानी ने अमेठी का उदाहरण देते हुए कहा है कि अमेठी में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दिल दहला देने वाली है. ईरानी ने कहा कि जब केजीएमयू की टीम ने अमेठी में दो दिनों का मेडिकल कैम्प लगाया था तो दो दिनों में ही 5 हजार लोग कैम्प में उमड़ पड़े थे.
इससे पता चलता है कि लखनऊ से महज डेढ़ घण्टे की दूरी पर स्थित अमेठी में स्वास्थ्य सेवायें कितनी बुरी दशा में हैं. स्मृति इरानी लखनऊ स्थित केजीएयू के कन्वेंशन सेंटर में शिक्षा के बदलते प्रारूप मुद्दे पर बोलने के लिए पहुंची थीं.
स्मृति ने ये बातें लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक संगोष्ठी में कही. उन्होंने कहा, "कुछ अंग्रेजी पढ़े बुद्धिजीवी भारतीय शिक्षा पद्धति को संस्कृत का गुणगान कहते हैं, तो कुछ पत्रकार इसे भगवाकरण, पर इससे शिक्षा में संस्कार भरने के लिए उठे कदम रुकने वाले नहीं हैं.
ईरानी ने जेएनयू प्रकरण की ओर इशारा करते हुए लोगों से पूछा, "आप ही बताइए, भारत के टुकड़े करने वाला शिक्षित है या जननी जन्मभूमिश्च की अवधारणा मानने वाला. क्या ऐसा करने वाले भारतीय शिक्षा पद्धति से परिचित होंगे या जो भारत को माता के रूप में पूजते हैं.
इससे पता चलता है कि लखनऊ से महज डेढ़ घण्टे की दूरी पर स्थित अमेठी में स्वास्थ्य सेवायें कितनी बुरी दशा में हैं. स्मृति इरानी लखनऊ स्थित केजीएयू के कन्वेंशन सेंटर में शिक्षा के बदलते प्रारूप मुद्दे पर बोलने के लिए पहुंची थीं.
स्मृति ने ये बातें लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक संगोष्ठी में कही. उन्होंने कहा, "कुछ अंग्रेजी पढ़े बुद्धिजीवी भारतीय शिक्षा पद्धति को संस्कृत का गुणगान कहते हैं, तो कुछ पत्रकार इसे भगवाकरण, पर इससे शिक्षा में संस्कार भरने के लिए उठे कदम रुकने वाले नहीं हैं.
ईरानी ने जेएनयू प्रकरण की ओर इशारा करते हुए लोगों से पूछा, "आप ही बताइए, भारत के टुकड़े करने वाला शिक्षित है या जननी जन्मभूमिश्च की अवधारणा मानने वाला. क्या ऐसा करने वाले भारतीय शिक्षा पद्धति से परिचित होंगे या जो भारत को माता के रूप में पूजते हैं.
Next Story