Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शोसल मिडिया में CM के प्रोग्राम को लीक करने पर जितेंद्र पाण्डेय के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया जाये






 



मथुरा :(सुघर सिंह पत्रकार)  जबाहर बाग़ के कांड में जिस तरह का माहोल था उसमे शासन व सत्ता प्रशासन से जुड़े हर इंसान को खतरा था क्यों कि आपके आगमन का अति गोपनीय पत्र मथुरा के एक तथाकथित पत्रकार जितेंद्र पाण्डेय ने अपने फेसबुक वाल पर पोस्ट किया था जो अपराध की श्रेणी में आता है उसके द्वारा ये आपके vvip कार्य्रकम का पत्र whatsapp पर कई विपक्षी पार्टी के नेताओं को भी भेजा गया है। मेरे द्वारा आज सुबह उस पत्र को जितेंद्र पाण्डेय के फेसबुक वाल पर देखा गया जो उन्होंने पोस्ट किया था।



मथुरा का मामला कोई छोटा नहीं है उसमे कई लोग घायल हुए है और अधिकारियो की जान भी गयी है और रामबृक्ष के सैकड़ो साथी फरार है तमाम महिलायें व हमलावर जेल में बंद है उनके परिजन कोई घटना भी घटित कर सकते थे। इस मामले की गंभीरता से जाँच कराकर दोषी जितेंद्र पाण्डेय पुत्र राजाराम पाण्डेय निवासी होली रोड थाना वल्देव जिला मथुरा व अति गोपनीय पत्र को लीक करने वाले पुलिस अधिकारियो के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराकर कार्यवाही करने का कष्ट करे। ताकि भविष्य में गोपनीय सूचनाये लीक न हो और किसी भी वीआईपी की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो सके।



 






Next Story
Share it