Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

संगीत सोम ने 'निर्भय यात्रा' रोकी, सरकार को दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

बीजेपी विधायक संगीत सोम की 'निर्भय यात्रा' और सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान की 'सद्भावना यात्रा' को पुलिस ने रोक दिया है. अनुमति न मिलने के बावजूद दोनों नेताओं ने सरधना से कैराना के लिए पदयात्रा निकाली थी, लेकिन पुलिस और प्रशासन के दबाव के चलते उन्हें वापस जाना पड़ा.

इस बीच संगीत सोम ने सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कैराना से पलायन कर चुके लोगों को वापस लाने को कहा है. सोम ने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो वे फिर से सड़कों पर उतरेंगे.

इससे पहले सोम समर्थकों की भारी संख्या के साथ निर्भय यात्रा लेकर निकले थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने आगे नहीं जाने दिया.

बता दें कैराना में कथित तौर पर हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे को लेकर दोनों नेता पदयात्रा निकाल रहे थे. जिसके मद्देनजर मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में धारा-144 लगा दिया था.

गौर करने वाली बात यह भी है कि संगीत सोम बिना पार्टी हाईकमान की अनुमति के यह यात्रा निकाल रहे था. बीजेपी यूपी प्रेसिडेंट केशव मौर्या ने कहा कि संगीत सोम ने पार्टी से निर्भय यात्रा के लिए अनुमति नहीं ली है. लिहाजा उन्हें इस यात्रा को नहीं निकालना चाहिए. इस बारे में पार्टी हाईकमान के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

इस बीच संगीत सोम ने कहा कि बीजेपी कानून-व्यवस्था का सम्मान करती है. इसलिए जैसे ही प्रशासन ने कहा कि धारा-144 लागू है हमने अपनी यात्रा रोक दी.

मौर्या के बयान पर सोम ने कहा, 'अध्यक्ष जी से मेरी बात हुई है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम कानून-व्यवस्था को नहीं तोड़ेंगे. हमारे और पार्टी के बीच कोई मतभेद नहीं है.'

सोम ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा, 'हमने सरकार को 15 दिनों का नोटिस दिया है आगे पलायित लोगों को वापस नहीं लाया जाता तो हम सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे.'
Next Story
Share it