26 आई.ए.एस. 30 वरिष्ठ पीसीएस और 55 एसडीएम ट्रांसफर
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चल रहे प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में सरकार ने आज 26 आईएएस, 30 वरिष्ठ पीसीएस और 55 एसडीएम के तबादले कर दिए. आज हुए तबादलों में प्रदीप भटनागर को प्रमुख सचिव कृषि और चंद्रकांत को कमिश्नर आगरा बनाया गया है.
मोनिका गर्ग से महिला कल्याण हटाकर रेणुका कुमार को प्रमुख सचिव महिला कल्याण बनाया गया है. सुभाष चंद्र शर्मा सचिव स्वास्थ्य बनाए गए हैं. मुरली मनोहर लाल को कमिश्नर खाद्य औषधि विभाग का चार्ज दिया गया है.
गोरखपुर के डीएम ओ.एन. सिंह को विशेष सचिव लोक निर्माण बनाया गया है. सुखलाल भारती को एमडी हथकरघा निगम बनाया गया है. मनमोहन चौधरी विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा, रमाकांत पांडेय अपर निदेशक ट्रेनिंग अकादमी, सुरेश कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्राम्य विकास और चंद्रपाल सिंह सचिव लोक सेवा आयोग बनाये गए हैं.
प्रमोद कुमार को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, राजेंद्र कुमार सिंह को एमडी भूमि सुधार निगम बनाया गया है. संजय अग्रवाल से लीडा और उद्योग बंधु के एमडी का चार्ज ले लिया गया है. कंचन वर्मा सीईओ लीडा बनाई गईं. अलकनंदा दयाल को एमडी पिकप व ईडी उद्योग बंधु बनाया गया है.
आज हुए तबादलों में अजयदीप सिंह को एमडी यूपी डेस्को, अटल को राय विशेष सचिव वाणिज्य कर,आंद्रा वाम्सी सीडीओ इलाहाबाद, पुलकित खरे को सीडीओ वाराणसी और पीके शिबू को सीडीओ शाहजहांपुर बनाया गया है.
नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सीडीओ फर्रुखाबाद, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को विशेष सचिव खाद्य रसद, अपूर्वा दुबे को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली और सुनील कुमार वर्मा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा बनाया गया है.
मोनिका गर्ग से महिला कल्याण हटाकर रेणुका कुमार को प्रमुख सचिव महिला कल्याण बनाया गया है. सुभाष चंद्र शर्मा सचिव स्वास्थ्य बनाए गए हैं. मुरली मनोहर लाल को कमिश्नर खाद्य औषधि विभाग का चार्ज दिया गया है.
गोरखपुर के डीएम ओ.एन. सिंह को विशेष सचिव लोक निर्माण बनाया गया है. सुखलाल भारती को एमडी हथकरघा निगम बनाया गया है. मनमोहन चौधरी विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा, रमाकांत पांडेय अपर निदेशक ट्रेनिंग अकादमी, सुरेश कुमार सिंह अपर आयुक्त ग्राम्य विकास और चंद्रपाल सिंह सचिव लोक सेवा आयोग बनाये गए हैं.
प्रमोद कुमार को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी, राजेंद्र कुमार सिंह को एमडी भूमि सुधार निगम बनाया गया है. संजय अग्रवाल से लीडा और उद्योग बंधु के एमडी का चार्ज ले लिया गया है. कंचन वर्मा सीईओ लीडा बनाई गईं. अलकनंदा दयाल को एमडी पिकप व ईडी उद्योग बंधु बनाया गया है.
आज हुए तबादलों में अजयदीप सिंह को एमडी यूपी डेस्को, अटल को राय विशेष सचिव वाणिज्य कर,आंद्रा वाम्सी सीडीओ इलाहाबाद, पुलकित खरे को सीडीओ वाराणसी और पीके शिबू को सीडीओ शाहजहांपुर बनाया गया है.
नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सीडीओ फर्रुखाबाद, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को विशेष सचिव खाद्य रसद, अपूर्वा दुबे को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली और सुनील कुमार वर्मा को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा बनाया गया है.
Next Story