Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शिवपाल यादव ने केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल से की मुलाक़ात


  • सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव का राजकीय नलकूपों एवं लघु डाल नहरों को सौर ऊर्जा व ग्रिड ऊर्जा से संचालित करने की दिशा में क्रान्ति कारी कदम

  • शिवपाल सिंह यादव ने केन्द्रीय राज्य मंत्री से चर्चा कर योजना हेतु रखा 1286 करोड़ का प्रस्ताव

  • पीयूष गोयल ने दिया अनुदान व ऋण यथा शीघ्र दिलाने का आश्वासन


लखनऊ. मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव की पहल पर सिंचाई मंत्री, उ.प्र. शिवपाल सिंह यादव ने एक क्रान्तिकारी कदम के तहत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा, कोयला, नवीन एवं नवींकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत संरकार, नई दिल्ली पियूष गोयल के साथ ऊर्जा मंत्रालय, नई दिल्ली स्थित श्रम शक्ति भवन में विस्तृत बैठक में विचार-विमर्श किया.

सिंचाई मंत्री  उ.प्र. श्री यादव द्वारा सिंचाई विभाग के 6076 राजकीय नलकूपों एवं 57 लघु डाल नहरों पर सौर ऊर्जा एवं ग्रिड ऊर्जा के हाइ ब्रिड माॅडल से संचालित किये जाने की 1286 करोड़ की अभिनव परियोजना पर विस्तृत परिचर्चा की गयी. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा, कोयला, नवीन एवं नवींकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत संरकार, नई दिल्ली से उक्त परियोजना के सम्बन्ध में विशेष अभिरूचि दर्शायी गई. उनके द्वारा प्रश्नगत परियोजना में अनुमन्य अनुदान 30 प्रतिशत (360 करोड़) एवं भारत सरकार के अधिष्ठान इरेडा से 700 करोड़ यथाशीघ्र ऋण दिलाने के लिए आश्वस्त किया गया.

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ.प्र. के प्रमुख सचिव दीपक सिंघल ने योजना का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया. श्री सिंघल ने बताया कि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा, कोयला नवीन एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली पीयूष गोयल के समक्ष सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव द्वारा उ.प्र. के मुख्यमंत्री द्वारा मांग किये जाने के प्रस्ताव रखने पर ’राष्ट्रीय सोलर मिशन’ के अन्तर्गत 2 लाख हैक्टेयर अतिरिक्त सींचन छमता के सृजन व किसानों के हित में उपयोग के लिए इस अभिनव कार्य योजना की शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करनेे के लिए आश्वासन भी दिया है.

श्री सिंघल के अनुसार यह योजना शुरू होने से उ.प्र. देश के प्रथम पंक्ति के उन प्रदेशों में होगा जहां ग्रिड एवं सौर ऊर्जा का इष्टतम उपयोग हो रहा है.
Next Story
Share it