Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जानिए कैसे मोदी ने आम आदमी को तेज़ और आरामदायक सफर का मौका दिया

नई दिल्ली : पिछले 6 महीनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे कि आम आदमी भी जहाज़ से चलकर सफर में वक्त और एनर्जी दोनो की बचत करे. लेकिन मुसीबत यह थी छोटे शहरों में हवाई पट्टी तो थी लेकिन जहाज़ का किराया 4 से 5 हजार रुपए से कम नहीं हो पा रहा था.

PM मोदी ने मुश्किल चुनौतियो को कैसे बनाया आसान

लेकिन मोदी अपनी बात पर अड़े रहें , सूत्रों के मुताबिक मोदी ने फिर राज्य मंत्री महेश शर्मा को ड्रीम प्रोजेक्ट से जोड़ा और बात बनने लगी , दो से तीन मीटिंग के बाद यह तय किया गया कि रीजनल सेंटर यानी की छोटे शहरों से उड़ान भरने के लिए एयरलाइंस को खास रियायत दी जाएगी.

सबसे पहले छोटे शहर के हवाई अड्डो से एयरपोर्ट टैक्स को खत्म कर दिया. सरकार ने वैट और सर्विस टैक्स को न के बराबर कर दिया, यही नहीं सरकार छोटे शहरों में विमान ईंधन में भी भारी रियायत दे डाली और साथ ही इस सेक्टर पर राज्य सरकारों को आर्थिक मदद भी की, नतीजा यह हुआ कि 4 से 5 हजार प्रति घंटे का खर्च रीजनल सेन्टरो का खर्च 2500 रुपए पर आ गया. फिर क्या था एविएशन मंत्री गणपति राजु ने कैबिनेट नोट तैयार किया और  मोदी ने पढ़ने के बाद उसपर मोहर लगा दी. इस तरह से देश में पहली बार एविएशन नीति बनी और इसका सबसे बड़ा फायदा उन आम आदमियों को हुआ जिसने जहाज़ का दर्शन नहीं किया था पीएम मोदी का मानना है कि सस्ते हवाई उड़ाने ट्रेन के बोझ को कम करेगी बल्कि आम आदमी को तेज़ और आरामदायक सफर का मौका देकर देश को नी दिशा की ओर ले जाएगी.

रात भर का सफर बस घंटे भर में

तो अब सोचना क्या आप भी बनारस से रांची या गोरखपुर से लखनऊ या इलाहाबाद से भोपाल तो भूल जाइए रात भर का सफर और 2500 रुपए में हवाई जहाज़ का मज़ा लेकर घंटे भर में नातेदार रिश्तेदार के यहां हाज़िर हो जाइए.
Next Story
Share it