Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आज यूपी में कोई सुरक्षित नहीं = बसपा सुप्रीमो

यूपी की राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने कहा कि बीजेपी चंद घंटों में कैराना मामले को उछालकर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.

मायावती ने कहा कि बीजेपी ने इलाहाबाद में पैसा बर्बाद किया है. कैराना का मामला उछालकर बीजेपी की दंगा कराने की साजिश रच रही थी. बीजेपी ने सूखे से परेशान किसानों को मदद नहीं दी, बल्कि राज्यसभा और एमएलसी चुनाव में खरीद-फरोख्त की.

मायावती ने कहा कि सूखे के कारण बुंदलेखंड और अासपास के जिलों से लोग पलायन कर रहे है. वहीं सपा सरकार कैराना मामले में कुछ नहीं कर पाई. आज यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है. माया ने कहा कि मीडिया की सूझबूझ से दंगा नहीं हो सका. जब भी यूपी में चुनाव होते है बीजेपी और सपा साथ मिलकर हमेशा बसपा को हराने का काम करती है.
Next Story
Share it