Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी सांसद ने गलती मानी, आज जारी करेंगे नई लिस्ट

नई दिल्ली: यूपी के शामली जिले के कैराना में हिंदुओं के पलायन मामले में अब सूचियों की लड़ाई शुरु हो गई है. बीजेपी विधायक हुकुम सिंह आज एक नई लिस्ट जारी करेंगे. हुकुम सिंह के मुताबिक नई लिस्ट में हिन्दू नाम नहीं होगा. हुकुम सिंह ने कहा कि सोमवार को उन्होंने मुस्लिम युवाओं ने भी 40 पलायन करने वाले मुसलामानों की सूची ज़िला अधिकारी को सौंपी है.

हुकुम सिंह ने एक news चैनेल से  बातचीत में गलती मानते हुए कहा कि उनकी पहली लिस्ट में खामियां है.  बीजेपी ने खुद की जांच समिति को कैराना भेजने का फैसला लिया है जो हिंदुओं के पलायन के बारे में जानकारी जुटाएगी.

गौरतलब है कि हुकुम सिंह ने एक समुदाय के डर से 346 लोगों के कैराना से पलायन किये जाने का दावा करते हुए 346 नामों की एक सूची जारी की थी. शामली के डीएम के मुताबिक बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के 346 हिंदू लोगों के पलायन के आरोप के बाद उन्होंने 119 लोगों की वेरिफिकेशन कर ली है. इसमें 4 की मौत 20 साल पहले हो चुकी है. 68 लोग 15 से 20 साल पहले बेहतर रोजगार के लिए जा चुके हैं. बाकी के सत्यापन की भी कोशिश हो रही है.

वहीं कैराना में जब एबीपी न्यूज ने लोगों से पलायन के मुद्दे पर बात की तो लोगों ने पलायन की वजह सांप्रदायिक न बताकर कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को बताया है.

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के शांत दिख रहे इस शहर पर राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है.  सीएम अखिलेश यादव कह रहे हैं कि कैराना को लेकर बीजेपी झूठ फैला रही है.  अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी कैराना के मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है. पलायन के मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो रही है.

मेनका गांधी ने कहा है कि एक समय ऐसा आएगा जब हर कोई यूपी से भाग जाएगा लेकिन यूपी सरकार को कोई शर्म नहीं है. मोदी सरकार के एक और केंद्रीय पर्यटन मंत्री और नोएडा से सांसद महेश शर्मा ने अखिलेश सरकार का इस्तीफा मांगा है. डॉ शर्मा कह रहे हैं कि यूपी को कश्मीर बनाने की कोशिश हो रही है.

हिंदू शब्द को लेकर बैकफुट पर सांसद
सूची जारी करते समय भाजपा सांसद हुकुम सिंह की ओर से दावा किया गया था कि कैराना से 346 हिंदू परिवार पलायन कर गए हैं। उनके द्वारा जारी सूची पर भी हिंदू परिवारों की सूची ही लिखा गया था, मगर अब राजनीतिक दलों ने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए भाजपा पर पलटवार किया, तो भाजपा सांसद ने अपने बयान में बदलाव कर लिया। उनका कहना है कि मैं सिर्फ हिंदू के पलायन की बात नहीं कर रहा, जो पीड़ित थे उन्होंने पलायन किया और मैंने उनकी सूची जारी कर दी।

कैराना से हिन्दुओं के पलायन के आरोप के बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अब तक की जांच से पता चला है कि अपने कारोबारी और फायदे की वजह से लोगों ने आसपास के शहरों में पलायन किया है. हम आपको बता दें कि कैराना के 50 किलोमीटर के दायरे में पानीपत, करनाल और सोनीपत जैसे व्यावसायिक शहर हैं जहां कारोबार और रोजगार के लिए बाहर से काफी लोग आते हैं

गौरतलब है कि यूपी में अगले साल चुनाव है. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी चुनाव में कैराना को भी मुद्दा बनाने की कोशिश में हैं.
Next Story
Share it