Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा के तमाम दिग्गजों ने संगम में किया स्नान व पूजन


लखनऊ (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने संगमनगरी इलाहाबाद आए तमाम दिग्गजों ने आज बैठक के दूसरे तथा अंतिम दिन से पहले गंगा व यमुना के संगम पर स्नान किया। इन सभी ने संगम स्थल पर ही पूजन भी किया।



भाजपा की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने इलाहाबाद पहुंचे तमाम दिग्गज नेता तथा पार्टी पदाधिकारी आज बैठक के दूसरे तथा अंतिम दिन के सत्र में भाग लेने से पहले संगम पहुंच गये।



इनमें रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पर्रिसकर व गुजरात के शिक्षा मंत्री नितिन पटेल ने संगम पर स्नान करने के साथ पूजन भी किया।




संगम पर स्नान करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर काफी प्रसन्न दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में अब गंगा नदी का जल पहले से काफी स्वच्छ हो गया है। अभी भी पावन गंगा नदी के जल को और साफ करने की जरूरत है।






कानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने भी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने भी कहा कि गंगा नदी पहले से काफी साफ हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैं पहले भी कई बार संगम पर आकर स्नान कर चुका हूं।

Next Story
Share it