चंद्रशेखर आजाद को नमन करने के बाद केपी कालेज गये पीएम मोदी
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश प्रेम की विश्व भर में चर्चा यूं ही नहीं होती है। इलाहाबाद में आज उन्होंने कार्यकारिणी की बैठक में जाने से पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया।
इलाहबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे दिन केपी कालेज जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीद चंद्रशेखर पार्क पहुंच गये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रशेखर आजाद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सबको चौंका दिया। कार्यकारिणी की बैठक में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में कहीं भी यह कार्यक्रम नहीं शामिल था। इसलिए चंद्रशेखर आजाद पार्क में उनके पहुंचने के निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं।
वहां पर उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहीद स्थल को नमन किया। इसके बाद उनकी प्रतिमा पर मूर्ति पर पुष्प भी चढ़ाये।
प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी, परेड मैदान में शाम को जनसभा
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे तथा अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। केपी कालेज के ग्राउंड में आज ही बैठक का समापन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही करेंगे। इसके बाद परेड ग्राउंड पर शाम को पांच बजे से उनका जनसभा भी होगी।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले केपी कालेज में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा लखनऊ के मेयर डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, पार्टी महासचिव रामलाल, ओम माथुर, पार्टी प्रवक्ता राम माधव, मंत्री राधामोहन सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, जेपी नड्डा तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे हैं। सभी नेता बस में बैठकर केपी कालेज ग्राउंड पहुंच रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी आज प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। आज दो प्रस्ताव पारित करने की योजना है। इसके साथ ही बैठक में संघटनात्मक विचार-विमर्श का भी दौर चलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के साथ ही होगा। इसके बाद पीएम मोदी शाम को पांच बजे से परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से शाम छह बजे बमरौली एयरपोर्ट रवाना होंगे, जहां से 6:20 बजे नई दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।
Next Story