Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जनधन के खातों में 36 करोड़ रुपए जमा हुए- गडकरी

यूपी के इलाहाबाद में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जमकर मोदी सरकार के कामकाज का बखान किया. नितिन गडकरी ने पत्रकारों से कहा कि फसल बीमा योजना से किसानों को फायदा हुआ है. अब कृषि उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य है. योजनाओं के परिणाम दो साल में दिखने लगे हैं: जनधन के खातों में 36 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. वैसे ग्लोबल इकॉनमी में बड़े बदलाव आए हैं और इसका असर भारत पर भी दिखने लगा है.

इधर, माना जा रहा है कि अमित शाह सोमवार को उत्तर प्रदेश के पार्टी सभी सांसदों से चुनावी रणनीति पर बैठक करेंगे. उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा मंथन के लिए संगम नगरी में बीजेपी कार्यकारिणी का आयोजन किया गया है. इस बैठक में भाजपा के पदाधिकारियों समेत सभी दिग्गज भी हैं. पहले दिन पीएम ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मोदी मंत्र दिया. जहां बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर राज्य सरकार को घेरने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी. हमें आगे बढ़ना चाहिए और समय के साथ बदलना चाहिए. हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि क्या होगा और क्या नहीं.
Next Story
Share it