Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी की तेरहवीं में आज शामिल होंगे अखिलेश

मथुरा में यूपी के सीएम अखिलेश यादव सोमवार को मथुरा हिंसा में शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी के तेरहवीं संस्‍कार में शामिल होंगे. सीएम उनके परिजनों से मिलेंगे. उम्‍मीद है कि वह उनके परिवार को 50 लाख रुपए का चेक दे सकते हैं.

बता दें, शहीद एसपी की पत्नी को सरकार नौकरी देने का आदेश दे चुकी है. उन्हें पुलिस विभाग में ओएसडी बनाया गया है. वहीं जिला प्रशासन को सीएम ऑफिस से अखिलेश यादव के 13 जून को आगरा आने की सूचना मिल गई है. वह सोमवार की दोपहर को मथुरा के ऑफिसर्स कॉलोनी में स्थित शहीद एसपी सिटी के आवास पर पहुंचेंगे.

दरअसल, शहीद एसपी के भाई प्रफुल्‍ल द्विवेदी, सीएम के मथुरा न आने पर रोष जताने के साथ मामले की जांच पर सवाल उठा चुके हैं. कहा जा रहा है कि इससे राज्‍य सरकार दबाव में थी, जिसके बाद अखिलेश यादव यहां आ रहे हैं. प्रफुल्ल द्विवेदी ने कहा कि वह अपने भाई की मौत को शहादत नहीं, कत्ल मान रहे हैं। इसकी हाई लेवल की जांच होनी चाहिए.
Next Story
Share it