Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्‍वरुपानंद पर बरसे अमर सिंह, कहा- ज्‍यादा बाले तो ब्रदीधाम वाली बात सबको बता दूंगा

लखनऊ. शंकराचार्य स्‍वामी स्वरुपानंद पर रविवार को अमर सिंह ने हमला जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वरुपानंद ने मथुरा कांड पर कहा था कि यूपी में यादव की सरकार है और मथुरा कांड का अपराधी भी यादव है। ये स्वरुपानंद का बहुत ही घृणित बयान है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने ये कहा, ‘स्वरुपानंद जी आप जहां कहीं भी हों, मुझे क्षमा कीजिए। लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो बद्रीधाम वाली वो 3 घंटे वाली बात सार्वजनिक कर दूंगा।’ हालांकि, उन्‍होंने मीडियाकर्मियों को ब्रदीनाथ का मामला क्‍या था, उसने नहीं बताया। मथुरा में कई प्रदेशों से आए थे नक्सली




-अमर सिंह ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है और यादव होना कोई अपराध नहीं है।

-अमर सिंह ने कहा कि मथुरा में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और झारखंड से नक्सली आए थे, जिन्होंने मथुरा कांड को अंजाम दिया।

-उन्‍होंने कहा कि नक्सली प्रदेश में घुसपैठ कर रहे थे, लेकिन आईबी को इसकी जानकारी नहीं थी।

-इसलिए इसके लिए राज्य सरकार नहीं, बल्कि गृहमंत्री दोषी हैं।


राजनाथ सिंह पर फोड़ा मथुरा कांड का ठीकरा

-उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह गृहमंत्री हैं, इसलिए उनके विभाग के अंतर्गत आने वाले आईबी की जिम्मेदारी थी कि वो प्रदेश में नक्सलियों के होने का इनपुट मुहैय्या कराती।

-उसने कोई इनपुट मुहैय्या नहीं कराया कि प्रदेश में नक्सली हैं।

-राजनाथ देश के गृहमंत्री हैं तो प्रदेश से वो चुनकर सांसद बने हैं। इसलिए जितनी जिम्मेदारी अखिलेश यादव की है, उतनी ही राजनाथ की है।

-अखिलेश सरकार जो कर सकती थी वो उसने किया। लेकिन गृह मंत्रालय अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभा सका, जिसकी वजह से ये घटना हुई।


महिलाओं-बच्चों की वजह से भेजी गई कम फोर्स

-उन्होंने कहा कि मथुरा में जवाहर बाग में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं थीं।

-इसलिए कम पुलिस बल भेजा गया, लेकिन प्रदेश सरकार ने कोर्ट का सम्मान किया और वहां पर कारवाई की।

-अगर हम भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ गोलीबारी का इस्तेमाल करते तो बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे को नुकसान पहुंचता।

-उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक बुद्दिमत्ता दिखाई, लेकिन इसके लिए आलोचना की जा रही है।


जय गुरुदेव से शिवपाल के थे संबंध

-अमर सिंह ने कहा कि जय गुरुदेव से शिवपाल के भी संबंध थे और हमारे भी संबंध थे।

-उन्होंने कहा कि किसी आश्रम में जाना गुनाह नहीं है और हम आज भी बहुत सारे आश्रमों में जाते हैं।

-जवाहर बाग में जो समूह था, वो जय गुरुदेव वाले समूह से ही टूटकर आया था।

-जय गुरुदेव तो शिवपाल को गोद भी लेना चाहते थे। इसमें कोई बुरी बात नहीं है।


अमित शाह पर भी बोला हमला

-उन्होंने कहा कि गुजरात के एक बड़े नेता शिवपाल के इस्तीफा चाहते हैं, लेकिन जब छत्तीसगढ़ में दरभाघाटी में कांग्रेसियों का सफाया हो गया था तब रमन सिंह इस्तीफा का नहीं दिलवाया।

-यही व्यापमं घोटाले में हुआ। इतना ही नहीं, हरियाणा में बहन-बेटियों की इज्जत लूटी गई, लेकिन इसे दुर्घटना मान लिया गया और यहां पर संरक्षण का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।


हेमा मालिनी शुटिंग में रहीं व्यस्त

-अमर सिंह ने कहा कि हेमा मालिनी मथुरा की सांसद हैं, तो क्या उन्होंने प्रदेश सरकार को लिखा कि वहां पर इस तरह का जमावड़ा लगा हुआ है और सरकार इस पर कोई कारवाई करे।

-वो राजमाता सिंधिया की शूटिंग में व्यस्त थीं और फोटो पोस्ट कर रही थीं, लेकिन दोषी सरकार को ठहराया जा रहा है।


हमारी वजह से हुआ न्यूक्लियर डील

-उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सरकार थी तब हमने न्यूक्लियर डील पर सरकार का साथ देकर इसे आगे बढ़वाया था।

-जबकि उस समय इसका बीजेपी विरोध कर रही थी, लेकिन आज वो एनएसजी का गाना गा रहे हैं।

-उस समय साइंटिस्‍ट कलाम जी ने कहा था कि ये डील देश के लिए बहुत जरूरी है, तब हमने यूपीए सरकार का साथ दिया था।

-क्योंकि हमारे लिए देश जरूरी है। ये बात अलग है कि हम प्रचार ज्यादा नहीं कर पाते।


कैराना पर चिल्लाने वाले कश्मीरी पंडितों को भूल गए

-उन्होंने कहा कि कैराना के हिंंदुओं पर चिल्लाने वाले कश्मीरी पंडितों को क्यों भूल गए।

-अब तो उनकी सरकार है तो क्यों नहीं कश्मीरी पंडितों को वापस लाते।

-उन्होंने कहा कि कैराना का मामला बीजेपी वाले उठा रहे हैं। हालांकि, वहां पर जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वो सरकार करेगी।


अनावश्यक मुद्दे की तलाश मेंहैबीजेपी

-बीजेपी को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है, इसलिए वो अनावश्यक मुद्दे तलाश रही है और इसी का ये उदाहरण है।

-उन्होंने कहा कि ‘उड़ता पंजाब’ पर कोर्ट ने साफ कहा कि वहां पर मादक द्रव्य है और इसको सामने लाने पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीना नहीं जा सकता।

-लेकिन उस सत्य को सामने नहीं लाने देना चाहते हैं, क्योंकि वहां पर बीजेपी गठबंधन की सरकार है।
Next Story
Share it