लखनऊ में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, पिस्टल तानकर लूट ली ज्वैलरी शॉप
राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाने के मुलायमनगर में न्यू नीलम ज्वैलर्स पर रविवार दोपहर सात बदमाशों ने धावा बोल दिया। सराफा व्यवसायी व उसके नौकर की कनपटी से पिस्टल सटाने के साथ दोनों के मोबाइल छीने। व्यवसायी की जेब से एक हजार रुपये व गले से सोने की चेन लूटी। इस बीच तीन बदमाशों ने शो-केस में रखे गहने बटोरे और चार मिनट में डाका डालकर भाग निकले। दिनदहाड़े वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस के मुताबिक, मुलायमनगर सरस्वती विहार निवासी सराफा व्यवसायी राजेश रस्तोगी की घर से कुछ दूर बाजार में न्यू नीलम ज्वैलर्स नामक शॉप है। राजेश रस्तोगी अपने नौकर ललित के साथ स्कूटी से पहुंचे। ललित ने सफाई की और कुछ देर बाद अपनी कुर्सी पर बैठते हुए राजेश ने उसे पान लाने भेज दिया। इस बीच दुकान के सामने रुकी बाइक से उतरे दो बदमाश आ धमके। उनमें दो ने गमछे से चेहरा छिपा रखा था और तीसरा हेलमेट लगाए था। गमछा लपेटे बदमाश ने राजेश पर पिस्टल ताना और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। दो बदमाशों ने राजेश व अर्पित की तलाशी ली। दोनों के मोबाइल छीने। राजेश के गले से सोने की चेन लूटी। इस बीच तीन बदमाशों ने शोकेस व काउंटर में रखे गहने बटोरकर साथ लाए थैले में भरे। डकैत आननफानन में दुकान से निकले और तीन बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
ज्वेलरी शॉप में डकैती का पता चलते ही आदर्श व्यापार मंडल व सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके के व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मुलायमनगर सरस्वती विहार निवासी सराफा व्यवसायी राजेश रस्तोगी की घर से कुछ दूर बाजार में न्यू नीलम ज्वैलर्स नामक शॉप है। राजेश रस्तोगी अपने नौकर ललित के साथ स्कूटी से पहुंचे। ललित ने सफाई की और कुछ देर बाद अपनी कुर्सी पर बैठते हुए राजेश ने उसे पान लाने भेज दिया। इस बीच दुकान के सामने रुकी बाइक से उतरे दो बदमाश आ धमके। उनमें दो ने गमछे से चेहरा छिपा रखा था और तीसरा हेलमेट लगाए था। गमछा लपेटे बदमाश ने राजेश पर पिस्टल ताना और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। दो बदमाशों ने राजेश व अर्पित की तलाशी ली। दोनों के मोबाइल छीने। राजेश के गले से सोने की चेन लूटी। इस बीच तीन बदमाशों ने शोकेस व काउंटर में रखे गहने बटोरकर साथ लाए थैले में भरे। डकैत आननफानन में दुकान से निकले और तीन बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
ज्वेलरी शॉप में डकैती का पता चलते ही आदर्श व्यापार मंडल व सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इलाके के व्यापारियों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Next Story