Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शहीद की विधवा पत्नी के पास एक ऐसा सवाल है, जिसे अखिलेश कभी सुनना पसंद नहीं करेंगे
शहीद की विधवा पत्नी के पास एक ऐसा सवाल है, जिसे अखिलेश कभी सुनना पसंद नहीं करेंगे
लखनऊः मथुरा हिंसा में शहीद हुए थानेदार संतोष यादव के परिवारवालों से शोक संवेदना व्यक्त करने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को जौनपुर जाएंगे। यहां केवटली स्थित आवास पर पत्नी मिथिलेश, दो बेटों सहित पूरे परिवार से मिलकर सात्वना देंगे। हालांकि अखिलेश के लिए यह दौरा कठिनाई भरा रहेगा। क्योंकि यहां शहीद की विधवा पत्नी के पास एक ऐसा सवाल है, जिसे अखिलेश कभी सुनना पसंद नहीं करेंगे। सवाल है सीबीआई जांच की मांग की। दरअसल शहीद थानेदार की पत्नी मिथिलेश और संतोष के चचेरे भाई अरुण को इस पूरी घटना में बडी साजिस की बू नजर आती है। उनका कहना है कि संतोष की हत्या साजिश के तहत हुई। आखिर उनके साथ गए बाकी पुलिस वाले उन्हें अकेला छोड़कर भाग क्यों गए।
मोबाइल गायब होने से रहस्य गहराया
शहीद संतोष यादव की मोबाइल का पता नहीं लग सका है। परिवारवालों का कहना है कि मोबाइल से ही राजफाश हो सकता है कि हत्या की घटना कैसे हुई। उनकी किससे मोबाइल पर बात हुई। किसने आपरेशन के लिए निर्देश दिया। क्या जितने जवाब संतोष ने मांगे उतने बड़े अफसरों ने उपलब्ध कराया या फिर वैसे ही मरने के लिए भेज दिए। ऐसे में परिवार चाहता है कि घटना की सीबीआई जांच हो, ताकि मथुरा हिंसा की भेंट चढ़े एसपी सिटी मुकुल और एसओ संतोष यादव की हत्या का खुलासा हो सके।
मोबाइल गायब होने से रहस्य गहराया
शहीद संतोष यादव की मोबाइल का पता नहीं लग सका है। परिवारवालों का कहना है कि मोबाइल से ही राजफाश हो सकता है कि हत्या की घटना कैसे हुई। उनकी किससे मोबाइल पर बात हुई। किसने आपरेशन के लिए निर्देश दिया। क्या जितने जवाब संतोष ने मांगे उतने बड़े अफसरों ने उपलब्ध कराया या फिर वैसे ही मरने के लिए भेज दिए। ऐसे में परिवार चाहता है कि घटना की सीबीआई जांच हो, ताकि मथुरा हिंसा की भेंट चढ़े एसपी सिटी मुकुल और एसओ संतोष यादव की हत्या का खुलासा हो सके।
Next Story